logo

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वोकेशनल शिविर आयोजित

कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने ली व्यवसायिक शिक्षा की जानकारी

सवाई माधोपुर । उपखंड मुख्यालय खंडार के बालेर कस्बे में राजकीय विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा संचालित है। इस में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय वोकेशनल शिविर शनिवार को आयोजित किया गया। वोकेशनल कैंप में छात्र छात्राओं के साथ अभिभावक व ग्रामीणों ने भाग लिया।

ग्रामीणों में विद्यालय स्टाफ द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके कैंप की शुरुआत की। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को वेबसाइट शिक्षा की जानकारी दी।

इस कार्यक्रम के अंत तक विद्यालय स्टाफ ने सकारात्मक भूमिका निभाई। बाहर से आए अतिथियों व ग्रामीणों का स्वागत किया। एकेडमिक एजुकेशन के साथ वोकेशनल एजुकेशन भी जरूरीहै।

राजकीय विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता नरेश गोस्वामी व्यवसायिक शिक्षा को बहुत जरूरी बताया। नरेश गोस्वामी ने बताया की सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी अब एकेडमिक एजुकेशन के साथ-साथ वोकेशनल एजुकेशन भी प्राप्त कर सकेंगे।

ऐसे में विद्यालयी शिक्षा पूरी करने के साथ ही युवाओं के हाथ में हुनर होगा, जिससे वे रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी प्रकाश साहू ने आईटी व टीटी का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि यह व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।

बेरोजगारी एक बहुत बड़ी चुनौती। आईटी ट्रैनर सूरज वर्मा व भूपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है। शर्मा ने बताया कि बेरोजगारी का मुख्य कारण यहां के लोगों के पास काम करने का कौशल नहीं है।

यही सोच कर भारत सरकार ने स्किल इंडिया की शुरुआत की। स्किल इंडिया योजना के तहत देश में हर साल कम से कम 24 लाख युवाओं को कुशलता की ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया था. स्किल इंडिया मिशन का मकसद देश भर में कौशल विकास योजनाओं को एकीकृत करना और उनकी निगरानी करना है।

1
17444 views
  
1 shares