logo

जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री के नाम पर हरियाणा,पंजाब,चंडीगढ़ में बनें चौक : वीरेश शांडिल्य

रोपड़ । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद किया व श्रद्धासुमन अर्पित किए । वहीं शांडिल्य ने आज जय जवान जय किसान का का नारा देने वाले ईमानदारी,सादगी व राष्ट्रभक्ति की मिसाल लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ में चौंकों का निर्माण कर उनकी प्रतिमा लगाने की मांग हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को पत्र भेज की ।

वीरेश शांडिल्य ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ ही 1965 की जंग में पाकिस्तान के दांत खट्टे करने वाले वाले लाल बहादुर शास्त्री  भारत के महान सपूत है । शांडिल्य ने इस अवसर पर पर आतंकवाद व भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलाई व दो मिनट का मौन रखकर दोनों सपूतों को याद किया। 

उन्होंने कहा लाल बहादुर शास्त्री एक दृढ़ संकल्प वाले व्यक्ति थे वे सादगी का प्रतीक थे जिन्होने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया था। शांडिल्य ने कहा आज की युवा पीढ़ी  को दोनों महाविभूतियों व देश के सपूतों से सीख लेनी चाहिए और शांडिल्य ने कहा देशभक्ति के इलावा इन महानसपूतों के बहुत से गुण थे जिनको युवा अपने अन्दर लकर आये जैसे समय का पालन करना,अहिंसा से रहना,जहा पढने की जगह मिले वही बैठकर पढना व आदि। 

शांडिल्य ने कहा आज देश की आम जनता व युवाओं को प्रण लेना होगा कि गाँधी व शास्त्री की सोच का भारत होना चाहिए ।

5
14653 views
  
18 shares