logo

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्वच्छता अभियान ग्रीन परिसर- क्लीन परिसर का शुक्रवार

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्वच्छता अभियान ग्रीन परिसर- क्लीन परिसर का शुक्रवार को शुभारम्भ हुआ।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ वाराणसी की प्रथम महिला और महापौर मृदुला जायसवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपर संग परिसर में झाड़ू भी लगाया। इसके बाद उन्होंने परिसर में पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण का सन्देश दिया।

इस मौके पर महापौर मृदुला जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी की प्रेरणा से स्वच्छता अभियान का वाराणसी से साल 2014 में शुभारम्भ किया था। यह अभियान अब विश्व पटल पर सराहा जा रहा है। उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि महात्मा गांधी और लाला बहादुर शास्त्री की जयंती के एक दिन पूर्व शुरू हुए इस ग्रीन परिसर- क्लीन परिसर अभियान में छात्र जुड़ें और परिसर को स्वेच्छा बनाये रखने में योगदान देंइसके पहले महापौर ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

इस अभियान के तहत कुलपति, महापौर और अन्य अधिकारियों एवं प्रोफेसर्स ने विश्वविद्यालय परिसर में झाड़ू लगाया और परिसर में पौधा रोपण भी किया।

0
14669 views