logo

मधुबनी , कड़े सुरक्षा व्यवस्था के साथ आर.के.कॉलेज में मतगणना शुरू

मधुबनी। पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं.) -सह- जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी डॉ. सत्यप्रकाश के द्वारा 29 सितंबर 2021 को द्वितीय चरण के 02 प्रखंडो में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफल हुई मतदान का मतगणना कार्य आज आर. के. कॉलेज, मधुबनी में कुल-180 टेबल पर 660 मतगणना कर्मियों के माध्यम से निर्धारित है, का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निदेश भी दिया गया।


पाया गया कि कुल-12 कमरों में मतगणना कार्य किया जाना हैl आमजनों/प्रतिनिधि के वाहनों पर रोक हेतु जिले एवं मतगणना स्थल के इर्द-गिर्द कुल-6 ड्रॉप गेट बनाया गया l मतगणना स्थल के 200 मीटर इलाकों में 144 धारा लागू रहेगी l मतगणना कक्ष एवं मतगणना टेबल पूर्णतः CCTV कैमरा के निगरानी में है 

l मतगणना कार्य सम्बंधित प्रखंडो के बूथ संख्या-01 पंचायतो से प्रारम्भ होकर आख़री तक की जाएगी l जिला प्रशासन, मीडिया कर्मी एवं अन्य कर्मियों के ठहरने के लिए अलग-अलग शेड लगाए गए है निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी, अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी(पंo) -सह- जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी, सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे l

27
16393 views
  
14 shares