logo

भोपाल में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई शुरू, दो करोड़ की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई

भोपाल । कलेक्टर अविनाश  लवानिया के निर्देश पर भोपाल में अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरूआत फिर से हो गई है।

भोपाल में गुरुवार को तहसीलदार श्री मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना अशोका गार्डन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। अशोक गार्डन स्थित अमन फर्नीचर के मालिक लइक उद्दीन द्वारा नगर निगम की भूमि लगभग 4000 वर्ग मीटर की शासकीय भूमि पर शाद लगाकर अतिक्रमण किया गया था। इसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपए थी।     कलेक्टर श्री लवानिया के निर्देश के बाद तहसीलदार गोविंदपुरा श्रीवास्तव ने  नगर निगम के अमला  और पुलिस बल के साथ कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया एवं शासन की दो करोड़ की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया।

इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर मुक्त कराई गई भूमि पर  शासकीय भूमि का बोर्ड लगाने और फेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए है।     राजस्व अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर अतिक्रमण हटाने की करवाई करें।    

   कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और अन्य सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने दे और अतिक्रमण होने पर तुरंत उसको हटाने की कार्रवाई भी की जाए।

5
17230 views