logo

मारवाड़ी युवा मंच नोनीहाट के द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित

नौनीहाट (दुमका)।जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत अंतर्गत हेल्थ सेंटर नोनीहाट में मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर पीके झा का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 

बताते चलें कि मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा नोनीहाट वासी को दिल्ली एम्स के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर पीके झा के द्वारा दिमाग रीड,नस, बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, ऑक्सीजन लेवल की जांच मुफ्त में किया गय।

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुजीत भुवानिया ने बताया कि आज नोनीहाट स्वास्थ्य केंद्र में दिल्ली एम्स से आए न्यूरोसर्जन डॉ पी के झा ने नोनीहाट वासियों को मुफ्त में जांच में इलाज किया। इसमें 94 मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें माइग्रेन, साइटिका, सर की चोट, नस में सूजन, आनिंद्रा निराशा, शुगर, हाइपरटेंशन, और नस में खिंचाव आदि के 94 मरीज का मुफ्त इलाज किया गया।

मौके पर श्रीजन केसरी, लक्ष्मी कुमारी जो भागलपुर से इंस्टिट्यूट ब्रेड एवं स्पाइन, सी एच ओ पूनम पिंडो, सहायक कर्मचारी महेंद्र मांझी, जयप्रकाश मांझी, एमपीडब्ल्यू आनंद कुमार झा, निरंजन कुमार, वीरेंद्र कुमार, शुभम कुमार सिंह, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुजीत भवानी, सचिव अजय घड़िया, उपाध्यक्ष विकास घड़ियां, सह सचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभम घड़िया, और सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे ।

63
14673 views
  
74 shares