logo

मप्र राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री चौहान ने की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा प्रगति की समीक्षा

रायसेन मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री वीर सिंह चौहान द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, हितग्राहियों और अधिकारियों की बैठक आयोजित कर जिले में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में अवगत कराया गया।   मप्र राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के कल्याण एवं विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे भी अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगों से योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लाभ मिलने के संबंध में जानकारी लें। आयोग के सदस्य श्री चौहान ने बैठक में उपस्थित हितग्राहियों से भी चर्चा करते हुए योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी ली। बैठक में श्री चौहान ने खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियों को निर्धारित मात्रानुसार नियमित खाद्यान्न प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती ज्योति जैन ने बताया कि जिले में कुल 543 शासकीय उचित मूल्य दुकानें हैं जिनके माध्यम से हितग्राहियों को खाद्यान्न प्रदाय कराया जा रहा है। जिले में चोर बाजारी अधिनियम के तहत एक प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें चार व्यक्तियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई तथा सात प्रकरणों में 11 व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान आयोग के सदस्य श्री चौहान ने ऑगनबाड़ी केन्द्रों तथा संचालित होने वाले विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं, कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को दिया जाए। श्री चौहान ने जिले में संचालित शासकीय शालाओं, छात्र-छात्राओं की संख्या तथा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत वितरित किए जा रहे खाद्यान्न, सूखा अनाज वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में महिला बाल विकास विभाग के उप संचालक श्री दीपक संकत ने बताया कि जिले में कुल 1858 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं जिनके माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं तथा बच्चों को पोषण आहार वितरित किया जा रहा है।



उन्होंने बताया कि रेडी-टू-ईट के तहत जिले में पंजीकृत कुल 145452 हितग्राहयों को प्रतिदिवस के मान से निर्धारित मात्रानुसार मूंगदाल दलिया चूरा मिक्स प्रदान किया जाता है। इसी प्रकार जिले में मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के तहत 23 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में अप्रैल से आज दिनांक तक 3576 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। बैठक में विभिन्न वार्डो के पार्षद, सरपंच, हिताग्राही तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

0
16676 views