logo

औद्योगिक फीडर से घरेलू संयोजन को तत्काल हटाया जाए : जिलाधिकारी

अलीगढ़(उप्र) ज़िला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने एवं औद्योगिक निवेश के लिए सहयोग करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर शिकायतों को समयावधि के भीतर निस्तारित किया जाए। यदि आवेदन पत्र स्वीकृत होने के योग्य नहीं है तो अस्वीकृत किया जाके परन्तु लम्बित न रखा जाए।

उन्होंने कहा कि इकाइयां पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। शासनादेश का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने जिला उद्योग बंधु बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रमुख सचिव एमएसएमई द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आशीष आयोजन का टर्नओवर एक करोड़ से अधिक व श्रमिकों की संख्या 40 है, उन सभी को पोर्टल पर पंजीकरण कराना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षित कुशल दक्ष युवकों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यदि आप अपने उद्यम में रोजगार दे सकते हैं तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार मेलों के माध्यम से हर हाथ को काम दिए जाने की दिशा में हर संभव प्रयासरत है, आपका सहयोग आपेक्षित है। तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र में साफ सफाई के मामले पर जिलाधिकारी ने यूपीएसआईडीसी को निर्देशित किया कि समस्या का समाधान किया जाए।

ताला नगरी में प्रकाश व्यवस्था सुचारू न होने पर उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि स्ट्रीट लाइट की समस्या जस की तस बनी हुई है। बार-बार कहने के बावजूद भी इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीरता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि प्रकाश व्यवस्था के कारण कोई घटना घटित होती है तो विभाग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कोणार्क इरिगेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इंडस्ट्री को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को सड़क के दोनों ओर पटरी की मनरेगा से मरम्मत किए जाने के निर्देश दिए।

छेरत इंडस्ट्रियल एरिया में इंडस्ट्रियल फीडर से घरेलू कनेक्शन दिए जाने का मुद्दा बैठक में जोर-शोर से उठाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शासनादेश के अनुसार इंडस्ट्रियल फीडर से घरेलू कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि वह तत्काल घरेलू संयोजनों को हटाकर अन्य फीडर से जोड़ें और इंडस्ट्रियल फीडर को सिर्फ इंडस्ट्रीज के लिए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं।

प्रधानाचार्य आईटीआई नवाब सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव एमएसएमई द्वारा उपलब्ध कराई गयी 112 प्रकार के अधिष्ठानों की सूची के सापेक्ष अनवरत प्रयास करने के सापेक्ष मात्र 40 इकाईयों द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण करना नितांत खेजजनक है। उन्होंने कहा कि शासनादेश का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

0
17189 views