logo

जिले के अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों का कक्षा 9 एवं11मे नामांकन करने के लिए 3 अक्टूबर को है परीक्षा

पलामू। मेदीनिनगर भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से आगामी 3 अक्टूबर 2021 को श्रेष्ठ योजना के तहत संत मरियम आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

.नामांकन के लिए आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में जिले के सिर्फ अनुसूचित जाति के मेधावी छात्र-छात्राएं ही भाग ले सकेंगे।इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से जिले के अनुसूचित जाति के मेधावी छात्र -छात्राओं का कक्षा 9 एवं 11 में नामांकन किया जायेगा. मेदिनीनगर शहर के नवाहाता में स्थित सेंट मरियम स्कूल को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।वहीं इस प्रवेश परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे।

ये प्रश्न हिंदी,अंग्रेजी,गणित, विज्ञान और एसएसटी विषय संबंधित होंगे।प्रत्येक विषय के लिए 10 अंक निर्धारित किया गया है।.वहीं प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा।परीक्षार्थी हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में परीक्षा दे सकेंगे।सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।सभी परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट में सवालों के जवाब देने होंगे।सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।


इस प्रवेश परीक्षा देने को इच्छुक विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 3 अक्टूबर सुबह के 10 बजे तक परीक्षा केंद्र या जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय में करा सकेंगे।इस दौरान उन्हें अपने साथ आधार कार्ड,स्कूल से बोनाफाइड सर्टिफिकेट/स्टूडेंट आईडी कार्ड,अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र व एक लाख से कम का आय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।इस प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी हेतु 95762 75486 एवं 8092809424 पर संपर्क किया जा सकेगा।

0
16843 views