logo

रीवा/बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर, कई इलाको में विद्युत व्यवस्था चरमराई

रीवा। हनुमाना में बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मचारी हड़ताल में बैठे हुए जहां बिजली विभाग की व्यवस्था चरमराई एवं कई गांवों एवं शहरों में बिजली व्यवस्था ठप हो गई वहीं उसी को देखते हुए हनुमना विद्युत विभाग आउटसोर्स कर्मचारी तीसरे दिन भी अपनी मांग को लेकर हड़ताल में डटे हुए है।

3 सूत्री मांगों को लेकर संपूर्ण मध्यप्रदेश के आउट सोर्स विद्युत पर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। तीसरे दिन हड़ताल होने पर शहर एवं ग्रामीणों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई एवं कई जगह गांव अंधेरों में डूब गया।

हनुमना बिजली विभाग के दो दर्जन से अधिक आउटसोर्सिंग कर्मचारी वेतन इपीएफ आईएसआईसी के लिए अनिश्चित काल हड़ताल में धरने में बैठ गए हैं जहां उनकी सामूहिक माग है की सभी आउटसोर्स कर्मचारी आप अपने अधीनस्थ है।ट्रिंग डिटेक्टिव प्राइवेट दिल्ली अंतर्गत आउटसोर्सिंग कर्मचारी के रूप में निरंतर विभिन्न पदों में कार्य करते आ रहे हैं। लेकिन इनके बाद भी ट्रिंग डिटेक्शन कंपनी द्वारा कई लोगों की 3क से 4 माह का वेतन नहीं दिया गया। 
इस कारण अब आर्थिक तौर पर मार झेल रहे कर्मचारी उनके परिवार एवं बाल बच्चे का पालन पोषण करना दुश्वार हो गया है।संबंध आउटसोर्सिंग कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए एवं अपने काम का बहिष्कार करते के लिए धरने में बैठ गए उनके द्वारा सरकार एवं प्रशासन से माग की गई है कि उनकी वेतन इपीएफ आईएसआईसी किया गया है । वहीं आउटसोर्सिंग कर्मचारी द्वारा बोला गया अगर मांगे नहीं होती तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वही बात की जाए आउटसोर्स कर्मचारी सघ के अध्यक्ष प्रशांत उपस्थित प्रशांत शुक्ला, शिव बहादुर सिंह ,निलेश कुमार पटेल, विपिन कुमार पटेल ,मुन्नालाल साकेत, रामसखा पटेल, जीतेंद्र कुमार पटेल, ब्रह्मदत्त बृजेश पांडे, प्रवीण मिश्रा, श्याम बिहारी कोल, प्रवीण मिश्रा, राकेश तिवारी ,रंजीत पांडे, रमेश प्रजापति ,आशीष द्विवेदी, समय लाल पटेल, राजेश यादव, अरविंद शुक्ला, सुरेश प्रजापति सहित दो दर्जन से अधिक कर्मचारी उपस्थित थे।

20
17437 views
  
25 shares