logo

विश्व हृदय दिवस पर अनेक स्थानों पर जन-जागरूकता अभियान आयोजित

भोपाल। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर बुधवार को हृदय रोगों से बचाव के लिए अनेक स्थानों पर जन-जागरूकता गतिविधियाँ की गई।

इस वर्ष को "यूज हार्ड टू कनेक्ट" की थीम पर यह दिवस मनाया जा रहा है।      इस अवसर पर स्वास्थ्य संस्थाओं में विशेष हृदय दिवस शिविर लगाए गए। जिसमें लाभार्थियों की प्राथमिक तौर पर ब्लड प्रेशर,  ब्लड शुगर,  बीएमआई एवं हिमोग्लोबिन की जांच की गई।

इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों से पौष्टिक व्यंजन बनाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हृदय को स्वस्थ रखने के लिए दैनिक क्रियाकलापों, व्यायाम, भोजन के संबंध में जानकारी प्रदान किए जाने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।

हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर परामर्श सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स द्वारा हृदय को स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ दिनचर्या, शारीरिक श्रम एवं पौषक भोजन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।  

   हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र मेंडोरा-मेंडोरी में हुए कार्यक्रम में योग एवं प्राणायाम सत्रों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल श्री विकास मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकासखंड फंदा श्री उपेंद्र सेंगर की उपस्थिति में वृक्षारोपण एवं हृदय को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली अपनाएं जाने की शपथ ली गई।

    कार्यक्रम में सीएचओ मीना शुक्ला, एएनएम मंजुला सोलंकी, आशा कार्यकर्ता ललिता यादव एवं सरोज तोमर द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया।

0
16925 views