logo

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चालकों-परिचालकों के लिए कार्यशाला आयोजित

अलीगढ(उप्र) 30 सितम्बर तक चलने वाले द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस मंगलवार को बुद्ध विहार, रोडवेज वर्कशॉप, सूतमिल चौराहा, पर ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम के अधिकारियों के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में चालकों, परिचालकों एवं यात्रीगणों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कोविड-19 से बचाव सम्बन्धी जानकारी भी दी गयी। वी0के0 शुक्ता, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, मसूदाबाद डिपो द्वारा बताया कि सडक पर प्रायः जो दुर्घटनाऐं होती हैं,े वे मुख्यतः चालकों की गलती के कारण होती हैं। इसलिये सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत चालकों को समय-समय पर वाहन के संचालन में की जाने वाली समस्त गलतियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जाता है तथ उनकी पुनरावृत्ति न होने के लिये सचेत किया जाता है। विनोद कुमार, सेवा प्रबन्धक, उ0प्र0रा0स0प0निगम द्वारा बताया कि चालक की जरा सी भूल दुर्घटना का कारण बन सकती है, इससे दुर्घटना में मानवीय क्षति के साथ-साथ वाहन भी क्षतिग्रस्त होते हैं। यह एक राष्ट्रीय क्षति है और चालक सजग रहकर दुर्घटनाओं को घटित होने से बचा सकते हैं। मौ0 परवेज खान, क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0रा0स0प0निगम द्वारा बताया कि चालक का उत्तरदायित्व यात्रियों को उनके गन्तव्य स्थान तक सुरक्षित पहुँचाना है, अतः चालक स्वयं भी शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के साथ अपने वाहनों की भी भली प्रकार जाँच करने के उपरान्त ही यात्रा पर ले जायें। साथ ही उनके द्वारा चालक-परिचालकों के लिए ‘‘मानक संचालन प्रक्रिया’’ के अन्तर्गत क्या करें और क्या न करें के बारे में बताया गया। फरीउद्दीन, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा बताया कि चालकों को यात्रा करने से पूर्व पर्याप्त नींद ले लेनी चाहिए। यात्रा के दौरान बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा पानी का सेवन करते रहना चाहिए। यात्रा के दौरान एक साथ भोजन न करके थोड़े-थोड़े अन्तराल पर भोजन लेना चाहिए तथा थकान अथवा नींद लगने पर गाड़ी को रोककर कुछ देर आराम कर लेना चाहिये। निगम के द्वारा रात्रिकाल में यात्रा के दौरान चाय आदि रखने के लिए थर्मस उपलब्ध कराये जाते हैं, जिनका उपयोग किया जाना चाहिए। मिशन शक्ति के अन्तर्गत सभी चालकों-परिचालकों से यह भी अपेक्षा है कि वह बस में यात्रा कर रही महिला यात्रियों के लिये महिला सीट आरक्षित रखें तथा उन्हें सम्मानपूर्वक बैठायें। यदि कोई महिला यात्री बस में खड़े होकर यात्रा कर रही हो तो अन्य यात्रियों से अनुरोध कर उन्हें सीट उपलब्ध करायें। कोविड का प्रकोप अभी समाप्त नहीं हुआ है, अतः सभी चालक/परिचालक वैक्सीन अवश्य लगवालें तथा मास्क, सेनेटाईजर का प्रयोग करते हुये सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। मौहसिन खान, क्षेत्राधिकारी (यातायात) अलीगढ़ ने चालक-परिचालकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनसामान्य रोडवेज बसों की सेवा का सम्मान करते हैं तथा चालक व परिचालकों द्वारा यात्रीगणों से अच्छे व्यवहार की अपेक्षा भी करते हैं, अतः चालक परिचालकों को इन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए। व्यस्त इलाकों में अपनी बस को ऐसे स्थान पर नहीं खड़ा करना चाहिए, जिससे अन्य व्यक्तियों को असुविधा उत्पन्न हो। उपस्थित सभी लोगों का सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलायी गयी, जो निम्नवत है - ‘‘मैं शपथ लेता हूँ कि, मैं सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा सम्बन्धी बातों का ध्यान रखूँगा। मैं सड़क एवं यातायात नियमों का सदैव पालन करूँगा। मैं अपने एवं सड़क पर चलने वाले साथियों की सुरक्षा का ध्यान रखूँगा।

0
17513 views