logo

4 अक्टूबर को जनपद में आयोजित होगा ‘‘अप्रेन्टिसशिप मेला

अलीगढ(उप्र) ‘ संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0) वी0के0विश्वकर्मा ने जन सामान्य को जानकारी देते हुए बताया है कि 04 अक्टूबर, 2021 को प्रदेश के समस्त जनपदों के नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ‘‘अप्रेन्टिसशिप मेला‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। अप्रेन्टिसशिप योजना के अन्तर्गत उद्योग एवं अधिष्ठान द्वारा अप्रेन्टिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण कराने के उपरान्त शिशिक्षु हेतु सम्बन्धित व्यवसाय में वेकेन्सी क्रियेट कर अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर पंजीकृत आई0टी0 आई0 उत्तीर्ण एवं अन्य अभ्यर्थियों को योजित कर सकता है। योजित शिशिक्षुओं को अधिष्ठान द्वारा भारत सरकार के मानक अनुसार निर्धारित मानदेय दिया जाता है, जिसमें अधिकतम 1500 रूपये भारत सरकार एवं 1000 रूपये राज्य सरकार के द्वारा कुल अधिकतम 2500 रूपये प्रतिपूर्ति अधिष्ठान को दे दी जाती है। अप्रेन्टिसशिप मेले में उद्योगों एवं अधिष्ठानों द्वारा पोर्टल पर पंजीकृत आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं अन्य उपयुक्त अभ्युर्थियों को शिशिक्षुओं की रिक्त सीटों के सापेक्ष योजित किया जायेगा। आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं अन्य अभ्यर्थी अप्रेन्टिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण कराकर सम्बन्धित नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अपने समस्त शैक्षिक दस्तावेज, आधार कार्ड, मूल निवास, बैंक पासबुक तथा एक अन्य पहचान प्रमाण-पत्र सहित अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभाग करें। अन्य किसी सहायता एवं विस्तृत विवरण हेतु जनपद के नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सम्पर्क किया जा सकता है।

0
16854 views