logo

ईवीएम की फर्स्ट लेबिल चैकिंग शुरू, डीएम ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

अलीगढ(उप्र) जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने निर्वाचन कार्यालय ईवीएम हॉल में चल रही ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच का औचक निरीक्षण किया। डीईओ ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य की महत्ता, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए हर प्रकार की चूक से बचा जाए। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करने पाए। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था को और तेज करने के निर्देश देते हुए कहा कि हॉल मंें रोशनी पर्याप्त रखी जाए। सीसीटीवी निरन्तर क्रियाशील रहें। कम्प्यूटर स्क्रीन पर भी जिम्मेदार एवं सक्षम अधिकारी की तैनाती की जाए जो निरन्तर पैनी निगाह रखते हुए ईवीएम की जांच में सक्रिय सहयोग करें। सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जनपद में 15007 ईवीएम आ चुकीं है, जिसमें वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट शामिल हैं। एफएलसी के तहत ईवीएम की जांच की जा रही है ताकि यह जानकारी हो सके कि सभी मशीनें अच्छे से पारदर्शीपूर्ण ढ़ंग से कार्य कर रहीं हैं।

0
16880 views