logo

जिला ग्राम्य विकास संस्थान धनीपुर में 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

अलीगढ(उप्र)।  प्रशिक्षण अधिकारी, जिला ग्राम्य विकास संस्थान धनीपुर में 23 सितम्बर से 27 सितम्बर तक एनआरएलएम के अन्तर्गत फार्म आजीविका अन्तर्गत क्षमता निर्माण, खरीफ सीजन के लिए मॉडयूल से सम्बन्धित 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 प्रियंका शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर श्री संदीप पुनियां, वरिष्ठ प्रशिक्षक, श्री गणेष उपाध्याय, छात्रावास प्रभारी एवं श्री समीर षर्मा, जिला मिषन प्रबन्धक, एनआरएलएम तथा बीआरपी श्रीमती हेमलता दीक्षित एवं श्रीमती सीमा षर्मा मौजूद रहे।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस योजना से जुडे हुए कार्मिकों को उनकी भूमिका और जिम्मेदारी पर कार्यक्रम और संवेदनषीलता के बारे में अभिविन्यास आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी श्री राजकुमार सिंह राठौर जिला रिसोर्स पर्सन (डीआरपी) द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के द्वितीय दिवस प्रतिभागियों को मृदा स्वास्थ्य, बीज/पौधा उपचार और उन्नत बुवाई विधि (फसल गहनता की प्रणाली-फलस और मौसम विषिश्ट) लागत में कमी करने के तरीके (जैव कीट से बचाने वाली क्रीम) आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी श्री राजकुमार सिंह राठौर जिला रिसोर्स पर्सन (डीआरपी) द्वारा दी गई। कार्यक्रम के तृतीय दिवस प्रतिभागियों को फार्म प्रबन्धन और घरेलू महत्व के पोशण मूल्य आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी श्री समीर षर्मा, जिला मिषन प्रबन्धक (डीएमएम) द्वारा दी गई। कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस प्रतिभागियों को आजीविका विकल्प के रूप में पशुपालन और वर्तमान मौसम में कार्यक्रम सम्बन्धी गतिविधियों और इसकी प्रक्रिया और प्रलेखन पर समझ आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी बीआरपी श्रीमती हेमलता दीक्षित एवं श्रीमती सीमा षर्मा द्वारा दी गई। दिनांक 27.09.2021 को जिला प्रषिक्षण अधिकारी, धनीपुर-अलीगढ़ द्वारा प्रशिक्षण सत्र का सफलतापूर्वक समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा मानदेय की धनराषि वितरित कर किया गया।

31
14648 views
  
16 shares