logo

अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए गरीब व जरूरतमंदों को मुख्य धारा में लाएं : सांसद

अलीगढ़(उप्र) । जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन सांसद श्री सतीश गौतम की अध्यक्षता एवं सांसद राजवीर दिलेर की सह अध्यक्षता में किया गया।  सासंद द्वय ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों, जरूरतमंदों के कल्याणार्थ विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। जन हितार्थ विकासोन्मुखी योजनाओं के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। विकास एक सतत प्रक्रिया है, जो निरन्तर चलती है। हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि गरीब व जरूरतमंद जो मुख्य धारा से अलग-थलग पड़े हैं उनको मुख्य धारा में लाया जाए।


यदि हम सभी सकारात्मक सोच एवं टीम भावना के साथ करेंगे तो सरकार की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने में अवश्य ही सफल होंगे। दिशा बैठक की अध्यक्षता करते हुए  सांसद श्री सतीश गौतम ने बैठक के उद््देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं विकास व निर्माण कार्यों की जनप्रतिनिधियों द्वारा मॉनिटरिंग करना है। यदि अधिकारीगण विकास की यात्रा में जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर चलते हैं तो चहुॅमुखी विकास के साथ ही पात्र एवं जरूरतमंद लाभ से वंचित नहीं रह पाते।

सांसद हाथरस राजवीर दिलेर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारीगण भी पात्र एवं जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के उद््देश्य से ही कार्य करते हैं। जरूरत बस आपसी समन्वय की है। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता और संवाद के माध्यम से बड़े से बड़े मामले हल हो जाते हैं। विकास कार्यों में संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए।

बैठक में केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाआंे मनरेगा, एनआरएलएम, ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्र्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, विद्युत, पेयजल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, ऑपरेशन कायाकल्प एवं स्मार्ट सिटी योजना समेत अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गयी। बै

ठक का संचालन करते हुए परियोजना निदेशक डीआरडीए सचिन ने बताया कि मनरेगा में 17 लाख 64 हजार जॉब कार्ड के सापेक्ष 17 लाख 70 हजार क्रियाशील श्रमिकों के जॉब कार्ड बनाए गये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 1202 समूह गठन के सापेक्ष 1232 समूहों का गठन करते हुए 640 को रिवॉल्विंग फण्ड दिया गया है। 

सांसद ने सक्रिय समूहों की सूची, रिवॉल्विंग फण्ड एवं कोरोना काल में मास्क तैयार करने वाले समूहों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला समूहों द्वारा जनपद में 32 राशन की दुकानें संचालित की जा रहीं हैं।

पीडी ने बताया कि महिला समूहों द्वारा वृक्षारोपण के लिए नर्सरी भी तैयार कराई जा रही है। पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में 450 लक्ष्य के सापेक्ष 6 बैचों में 180 लाभार्थियों को पंजीकृत करते हुए 137 लाभार्थियों का प्रशिक्षण पूर्ण कराते हुए 102 को सेवायोजित कराने की जानकारी प्रदान की गयी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बताया गया कि 13 सड़कों पर कार्य शुरू हो गया है। फेज-3 के लिए 25 सड़कों पर कार्यवाही प्रगति पर है।  सांसद हाथरस ने लावारिस सड़कों के टेकओवर किए जाने की जानकारी मांगते हुए कहा कि सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण के दौरान किसान के फसलों को सुरक्षित रखा जाए।  सांसद श्री गौतम ने कहा कि चौड़ीकरण के दौरान यदि हैण्डपम्प तोड़े, उखाडे़ या हटाए जाएं तो उन्हें मानवीय संवेदना के आधार पर पुनः स्थापित भी कराया जाए ताकि यात्रियों को पेयजल की समस्या न हो। गोण्डा से खैर रोड पर नयाबास

4
14644 views
  
7 shares