logo

टोकन के माध्यम से की जाएगी धान खरीद, पंजीकरण कराकर टोकन जनरेट करें कृषक

अलीगढ़ । संभागीय खाद्य नियंत्रक अशोक कुमार पाल ने सभी किसान भाईयों को सूचित किया है कि शासन की महत्वपूर्ण धान खरीद योजना वर्ष 2021-22 के तहत मण्डल के सभी जिलों में 01 अक्टूबर से धान खरीद आरम्भ हो रही है। क्रय केन्द्रों पर धान खरीद ऑनलाइन टोकन के माध्यम से की जायेगी।

शासन द्वारा धान कॉमन का मूल्य 1940 रुपये प्रति कुन्तल एवं धान ग्रेड-ए का मूल्य रुपये 1960 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान की बिक्री के पूर्व किसान भाईयों को विभाग की वेबसाइट ूूूण्बिेण्नचण्हवअण्पद पर पंजीकरण कराना एवं धान बेचने के लिए तिथि निर्धारित करते हुए ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर निर्धारित तिथि को केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। पंजीकरण से पूर्व कृषक बन्धु अपने मोबाइल को आधार से लिंक कराकर अपडेट करा लें क्योंकि आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर ही किसानों को ओटीपी का प्रेषण होगा, जिससे पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होगी।


उन्होंने बताया कि कृषक बन्धु उक्त पंजीयन स्वयं, किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे के माध्यम से कर सकते हैं। पंजीयन में खाता नम्बर, अंकित खतौनी, पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं खसरा के आधार पर कृषक द्वारा जमीन में अपना हिस्सा एवं उसमें बोये गये धान की घोषणा की जायेगी। किसान के गाटा सँख्या का राजस्व विभाग की भूलेख सम्बन्धी वेबसाइट से लिंकेज कराना होगा।

तहसीलों में किसानों का सत्यापन (कृषक की भूमि एवं धान के बोये गये रकबे का सत्यापन) सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि सरकारी क्रय केन्द्रों पर अपना धान बेचने के लिए विभागीय पोर्टल पर पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।

धान बिक्री के समय पंजीयन प्रपत्र, कम्प्यूटराइज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं आधार कार्ड अवश्य लायें एवं राजकीय क्रय केन्द्रों पर अपना धान बिक्री करते हुए समर्थन मूल्य प्राप्त कर योजना का लाभ उठायें।

1
14651 views
  
5 shares