logo

गौरव गोयल के आई ए एस बनने पर किया भव्य स्वागत

बयाना(भरतपुर)। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा गांव फरसों निवासी श्री जगदीश गोयल के सुपुत्र गौरव गोयल का आल इंडिया लेवल पर 192वीं रेंक प्राप्त कर आई ए एस में सलेक्शन होने पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय सचिव राजेश गोयल के मुख्य आतिथ्य में एवं ईकाई अध्यक्ष हितेश गोयल के नेतृत्व में भरतरी कालौनी स्थित उनके आवास पर जाकर साफा माला पहनाकर एवं अग्रसेन महाराज का स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया एवं पूरे परिवार को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की।

राष्ट्रीय सचिव गोयल ने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। गौरव गोयल ने अपनी सफलता का श्रेय पूरे परिवार एवं समाज को दिया।

इस अवसर पर चन्द्रप्रकाश गर्ग, विवेक गुप्ता, सूर्यकांत सिंघल, रोविंसन गोयल, गिरीश सर्राफ, केतन बंशल, सत्यप्रकाश गुप्ता, बनबारी जिंदल, सत्येन्द्र गुप्ता, सौरभ गर्ग, राजीव गर्ग, हर्षित अग्रवाल, पवन गोयल, सुनील खानखेडा, पिंटू सिंघल, गौरव मंगल, भुवनेश सिंघल, संतोष बंसल, अंकुर अग्रवाल, नवीन सिंघल, हैप्पी गोयल, हरि प्रकाश गर्ग सहित काफी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित रहे।

11
14646 views
  
3 shares