logo

खिलाड़ियों को हार से सीखना चाहिए : विवेक बंसल

अलीगढ(उप्र)। उत्तर प्रदेश टेनिस क्रिकेट का उत्तर प्रदेश टीम का तीसरा ट्रायल आज अलीगढ मे गोपीराम पालीवाल इण्टर कॉलेज में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विवेक बंसल अध्यक्ष पुर्व विधायक और विशिष्ट अतिथि मज़हर अल कमर ने विभिन्न जनपदों से आये खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की।

लमुख्य अतिथि विवेक बंसल पूर्व विधायक ने कहा खिलाड़ियों को खेल को अनुशासित रह कर खेलना चाहिए । खिलाड़ियों को हार से सीखना चाहिए परन्तु अपना हौसला कम नही करना चाहिए।

अलीगढ़ मण्डल के ओलम्पिक सचिव मज़हर अल कमर ने खिलाड़ियों का हौसला बढाते हुए कहा टेनिस क्रिकेट मैं ग्रामीण खिलाड़ियों को नेसशनल तक खेलना का एक सरल तरीका है क्यो की ग्रामीण छेत्रों मे भारत की प्रतिभा जन्म लेतीं है । सचिव प्रदीप रावत ने कहा ट्राइल मे हतरास , मथुरा, कासगंज बुलंदशहर, एटा ,अलीगढ़ के टेनिस क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया । शिघ्र ही उत्तर प्रदेश की लिस्ट जारी होगी टेनिस क्रिकेट का नेशनल मथुरा मे 19 से 23 अक्टूबर को होगा ट्रायल के समय मण्डलीय ओलंपिक सचिव मज़हर अल कमर सचिव प्रदीप रावत जिला क्रीडा प्रभारी ईशवर दास वर्मा , गौरव राजपूत, नेशनल एम्पयार रिन्कू दीक्षित , त्रिवेन्द्र सिंह राजा ,राहुल भाटी, वैभव पाठक , गोपाल भारद्वाज, अजय भगेल उपस्थित थे ।

19
14650 views
  
33 shares