logo

सचिवालय परिसर में मंदिर,मस्जिद और चर्च बनवाएगी तेलंगाना की सरकार ,CM KCR से मिले अकबरुद्दीन ओवैसी.

हैदराबाद । तेलंगाना के सीएम केसीआर ने यह ऐलान किया है कि राज्य के सचिवालय परिसर में सरकार मंदिर, मस्जिद और चर्च का निर्माण कराएगी। इसकी आधारशिला खुद मुख्यमंत्री केसीआर रखेंगे।

तेलंगाना के हैदराबाद में बन रहे नए सचिवालय परिसर में सीएम के.चंद्रशेखर राव की सरकार मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे का निर्माण कराएगी। गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक के रूप में सचिवालय में मंदिर, मस्जिद और चर्च की आधारशिला खुद मुख्यमंत्री रखेंगे।

सीएम केसीआर ने कहा है कि विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सदन की कार्रवाई पूरी होने के बाद इन सभी धर्मस्थलों की आधारशिला रखी जाएगी। शनिवार को हैदराबाद के प्रगति भवन में सीएम और मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक के बाद यह ऐलान किया गया। इस बैठक में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय परिसर में 1 मंदिर और दो मस्जिदों का निर्माण होगा इनमें 750-750 स्क्वॉयर यार्ड की दो मस्जिदें और 1500 स्क्वॉयर यार्ड क्षेत्र में एक मंदिर बनाया जाएगा। मस्जिद के परिसर में इमाम क्वॉर्टर भी बनाया जाएगा। इसके अलावा सचिवालय परिसर में एक चर्च का निर्माण भी होगा। इस चर्च के निर्माण के लिए ईसाई धर्म के लोगों ने सीएम केसीआर से मुलाकात की थी।

सीएम केसीआर ने पूर्व में पुराने सचिवालय भवन को गिराए जाने के दौरान ध्वस्त हुए मंदिर और दो मस्जिद को फिर बनवाने की बात कही थी। इसी क्रम में अब इन सभी धर्मस्थलों का निर्माण करने की बात कही गई है। मंदिर के निर्माण के बाद इसे सरकार के बंदोबस्ती विभाग को सौंप दिया जाएगा। वहीं मस्जिदों को सुन्नी वक्फ बोर्ड के हवाले किया जाएगा।

26
14643 views
  
6 shares