logo

देवरिया, जनपद में सभी ब्लाकों में आयोजित हुआ गरीब कल्याण दिवस/किसान कल्याण मेला

देवरिया। पं दीन दयाल उपाध्याय के जयंती के अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों में एक दिवसीय गरीब कल्याण दिवस/किसान कल्याण मेला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागो के स्टालो की प्रदर्शनी लगाए जाने के साथ ही योजनाओं की जानकारी आमजन में दी गयी।

आयोजित इस मेले में कृषि विभाग के साथ साथ स्वास्थ्य, एनआरएलएम, गन्ना, मत्स्य, पशुपालन एवं निजी उर्वरक/बीज बिक्रेताओं, श्रम विभाग सहित अनेक विभागो द्वारा स्टाले लगायी गयी। लोगो में योजनाओं से संबंधित प्रचार-साहित्य वितरण के साथ ही योजनाओ की जानकारी भी दी गयी।

किसान मेला में मौके पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आए समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया गया। विकास खण्ड पथरदेवा एवं बैतालपुर में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दीप प्रज्वलन व फीता काटने के साथ मेले का शुभारम्भ किया।

सम्बोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानो की हित के लिए निरंतर प्रयासरत है एवं इसके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने सभी विभागों से अपेक्षा करते हुए कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले, इसके लिए वे कार्य करें, उनके जीवन स्तर में सुधार लाए, जिससे कि पं0दीनदयाल उपाध्याय की अन्त्योदय की अवधारणा साकार हो सके। इस दौरान यू0पी0 बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लगभग एक दर्जन मेधावियों को साईकिल प्रदान उनके द्वारा किया गया। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी दिया गया।

श्रम विभाग द्वारा कन्या विवाह सहायता योजना के तहत धनेश प्रसाद, उदयभान को 55-55 हजार और दिव्यांगता अक्षम योजना के अन्तर्गत पानमती व विद्यासागर को 2-2 लाख रुपए का स्वीकृति पत्र कृषि मंत्री द्वारा प्रदान किया गया। रुद्रपुर विकास खण्ड में पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद द्वारा बतौर मुख्य अतिथि मेले में प्रतिभाग किया गया। पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन आदर्शो पर प्रकाश डालते हुए लोगो से संचालित योजनाओं के प्रति जागरुक होने व उसका लाभ लिए जाने पर उन्होंने बल दिया। इसी प्रकार जनपद के अन्य सभी विकास खण्डों में जन प्रतिनिधियों द्वारा सिरकत किया गया एवं संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिए जाने के साथ ही पं0 दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो को रखा गया। पथरदेवा विकास खण्ड में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि इस प्रकार के मेले के आयोजन से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आमजन को एक ही जगह मिल जाती है, जिससे उनमें योजनाओं के प्रति जागरुकता आती है। इस विकास खण्ड में ब्लाक प्रमुख सुब्रत शाही, सीएमओ डा0 आलोक पाण्डेय, बीडीओ आलोक सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए के सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह, सीडीपीओ सुषमा दूबे, रमेश सिंह, संजय सिंह, विनोद सिंह, उपेन्द्र तिवारी, देवरिया सदर के कार्यक्रम स्थल में नामित नोडल अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द, बीडीओ कृष्णकान्त राय, रुद्रपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, लार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित विकास खण्डों के नामित नोडल अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी गण, प्रबुद्धजन, आमजन आदि उपस्थित रहे।

0
14658 views