logo

पंचायत चुनाव एवं बाढ़ राहत को लेकर डी.एम. ने की बैठक



दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की गयी। बैठक में 29 सितम्बर को बेनीपुर एवं अलीनगर प्रखंड पंचायत चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर बेनीपुर एवं अलीनगर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) को पंचायत में कलस्टर बनाने को लेकर कई निर्देश दिये गये। अलीनगर में 11 पंचायत के लिए 13 कलस्टर एवं बेनीपुर में 16 पंचायत के लिए 17 कलस्टर बनाये गये हैं। वैसी बड़ी पंचायत जहाँ मतदान केन्द्रों की दूरी अधिक है, वहाँ दो कलस्टर बनवाये गये हैं, हर हाल में आधे घंटे के अंदर खराब ईवीएम को बदला जा सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान तिथि के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर, जिनके पास रिजर्व ई.वी.एम. रहेगा, वे कलस्टर पर ही रूकेंगे, वहाँ पुलिस बल भी होगा। प्रखण्ड के वैसे कर्मी, जो उस पंचायत के सभी मतदान केन्द्रों के रूट को भली-भाँति जनता है, उसे कलस्टर पर प्रतिनियुक्त किया जाए। साथ ही छोटे मोटर वाहन जिसपर ई.वी.एम., पुलिस बल एवं तकनिशियन एक साथ मतदान केन्द्र पर जा सके को रखा जाए, दोपहिया वाहन से यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ईवीएम बदलने से पहले मतदान केन्द्र पर पहले से लगे ई.वी.एम. की जाँच पड़ताल कर ली जाएगी। यदि किसी तकनीकी कारण से ई.वी.एम. चालू नहीं हो रहा हो, तो पहले उसे ठीक करने का प्रयास कर लेंगे और ठीक नहीं होने पर सुरक्षित ई.वी.एम. का कमिशिनिंग कर उसे बदल देंगे। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इसके लिए पर्याप्त संख्या में तेज-तर्रार कर्मी एवं छोटे मोटर वाहन की व्यवस्था कर लेने कहा। उन्होंने कहा कि ई.वी.एम. की सुरक्षा सर्वोपरि है, बिना सुरक्षा बल के ई.वी.एम. नहीं जाएगा और कलस्टर के लिए भी वैसे स्थल का चुनाव करना है, जो सुरक्षित हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई ई.वी.एम. को क्षति करने का प्रयास करेंगा,तो उसके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मतदान हो जाने के उपरान्त बज्रगृह में ई.वी.एम. एवं मतपेटिका की प्राप्ति कराने की जिम्मेवारी संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी की होगी। जबतक सभी ई.वी.एम. जमा नहीं हो जाते हैं, तब तक वे बज्रगृह नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने मतगणना के लिए कर्मियों की तैयारी कर लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस बार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं का बायोमैट्रिक्स द्वारा सत्यापन किया जाएगा। उसके लिए प्रखण्ड स्तर पर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति तथा उनके सहयोग के लिए तकनीकी टीम की प्रतिनियुक्ति निर्वाची पदाधिकारी कर लेंगे। इसके उपरान्त उन्होंने बाढ़ राहत कार्यो की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को शेष बाढ़ प्रभावित परिवारों को जी.आर. की राशि उपलब्ध कराने हेतु जल्द से जल्द उनके डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 के मृतक के आश्रितों को दी जानेवाली मुआवजा राशि की समीक्षा की गयी। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि केवल हनुमाननगर में 01 एवं सदर प्रखण्ड के 03 मृतक का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को कहा कि यदि परिवार नहीं मिल रहे है, तो राशि जिला को वापस कर दी जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्त्ता राजस्व विभूति रंजन चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी अजय कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज, जिला आपदा प्रभारी सत्यम सहाय, सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण l

0
14673 views