logo

देवरिया, सीडीओ ने की मनरेगा योजना एवं एनआरएल योजनाओं की समीक्षा

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने गूगल मीट के माध्यम से मनरेगा योजना एवं एनआरएलएम योजना की समीक्षा की।

मनरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कार्य कराये जाने हेतु निर्देश के बाद भी विकास खण्ड-पथरदेवा में 13, बैतालपुर में 12 एवं लार में 11, भागलपुर में 06 ग्राम पंचायतों में कार्य नहीं प्रारम्भ पाये जाने पर कार्यक्रम अधिकारी/अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

उन्होने भौतिक प्रगति में विकास खण्ड-रामपुरकारखाना, देसही देवरिया, लार, पथरदेवा एवं तरकुलवा शत-प्रतिशत प्रगति न किये जाने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी निर्गत किया। कार्य की मांग के सापेक्ष कार्य उपलब्ध कराये जाने विकास खण्ड लार, सलेमपुर, भाटपाररानी, भलुअनी, रामपुरकाखाना एवं पथरदेवा का जनपद के औसत से कम पाये जाने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पांच लाख अति निर्धन परिवारों की आजीविका को सुदृढ करने के लक्ष्य के सत्यापन के सापेक्ष विकास खण्ड- रूद्रपुर, बनकटा, बैतालपुर पथरदेवा, गौरीबाजार, भाटपाररानी, भटनी. एवं देवरिया सदर का सर्वाधिम अवशेष लाभार्थी पाये जाने पर चेतावनी जारी किया गया। महिला मेट को कार्य पर नियोजित किये जाने के निर्देश के बाद भी विकास खण्ड- रूद्रपुर, भागलपुर, देवरिया सदर, भटनी, रामपुरकारखाना, भलुअनी, गौरीबाजार, बनकटा, सलेमपुर, बैतालपुर एवं भाटपाररानी नियोजित नहीं किये जाने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी निर्गत किया गया। श्रमांश पर लम्बित रिजेक्टेड धनराशि में विकास खण्ड गौरीबाजार, सलेमपुर एवं बैतालपुर का सर्वाधिक लम्बित ट्रांजेक्शन पाये जाने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी निर्गत किया गया। मिशन-20 के अन्तर्गत 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लक्ष्य के सापेक्ष विकास खण्ड- सलेमपुर, लार, पथरदेवा, देवरिया सदर एवं गौरीबाजार की कम प्रगति पाये जाने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी निर्गत किया । मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में समूह गठन, बचत खाता, बैंक क्रेडिट लिंकेज, विद्युत बिल एजेन्ट एवं टेक होम राशन स्थापना की समीक्षा की। बताया गया कि प्रत्येक विकास खण्ड को समूह गठन का वार्षिक लक्ष्य 252 का प्राप्त है जिसकी प्राप्ति माह सितम्बर 2021 में ही किया जाना है, समूह गठन के लक्ष्यों की प्राप्ति माह सितम्बर 2021 में पूर्ण करने हेतु समस्त ब्लाक मिशन प्रबन्धक व सहायक विकास अधिकारी(ISB) को निर्देशित किया गया है। बैंक क्रेडिट लिंकेज के संबंध में उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा बताया गया कि बडौदा यू०पी० बैंक में विकास खण्डवार मेगा केडिट कैम्प की तिथि का निर्धारण किया गया है, शेष अन्य बैंको में दिनांक 28 सितम्बर 2021 को मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया जायेगा, समस्त ब्लाक मिशन प्रबन्धक व सहायक विकास अधिकारी (ISB) को निर्देशित किया गया कि कैम्प के माध्यम से बैंक शखाओं को प्रेषित शत-प्रतिशत पत्रावलियों का क्रेडिट लिंकेज कराये। टेक होम राशन स्थापना की समीक्षा में खण्ड विकास अधिकारी- गौरीबाजार, भाटपाररानी, रूद्रपुर, भागलपुर एवं देवरिया सदर को निर्देशित किया गया कि अंश पूजी जमा कराने का कार्य दिनांक 30 सितम्बर 2021 तक पूर्ण करें।

69
14656 views
  
32 shares