logo

पंच भया ने चार धाम यात्रा खोलने के लिए उच्चतम न्यायालय व मुख्यमंत्री का आभार जताया

पंच भैया (मोनू पुरोहित) बद्रीनाथ धाम ने चार धाम यात्रा खोलने के लिए उच्च न्यायालय वह माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया, साथ ही पंच भैया ने कहा कि चारों धामों की यात्रा खुलने पर सभी लोगों में हर्ष का माहौल है ।

पंच भैया ने कहा कि चारों धामों में लोग अभी भी देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं । केदारनाथ में अभी भी धरना प्रदर्शन चल रहा है, बद्रीनाथ की बात कही तो 1000 से 1200 तक ही यात्रियों को जाने की अनुमति सरकार ने दी है, किंतु माह अक्टूबर तक के ऑनलाइन बुकिंग के पास बुक हो चुके हैं, जिससे किसी भी यात्री का आपात नहीं बन रहा है और उनको अनुमति नहीं मिल रही है।

स्थानीय लोगों में नाराजगी है की पूरे भारतवर्ष के किसी भी राज्य में इस प्रकार की यात्री सीमा निर्धारित नहीं की गई है, तो उत्तराखंड में ही क्यों कुछ लोग यात्रा दर्शन करने के बाद वहीं दो-तीन दिन रुक जाते हैं।

हक हकूक धारी पंडा पुरोहित व स्थानीय लोगों का पक्ष रखते हुए पंच भैया ने कहा कि जिन लोगों को दो वैक्सीन लग चुकी हैं उसके बाद उनको RT-PCR की रिपोर्ट क्यों लानी है, ये बात कुछ गले से नही उत्तर रही है। राज्य में इतने धरना प्रदर्शन हो रहे हैं पर उनपर कोई रोक नही है, केवल चार धाम यात्रा पर ही इस तरह के नियम थोपे जा रहे है, जबकि चारधाम यात्रा से हज़ारों लोगों की रोजी रोटी चलती है ।

3
14667 views