logo

राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश जारी

जयपुर/बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि रीट परीक्षा के मद्देनजर विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश बुधवार को जारी किए गए है। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि रीट परीक्षा में लगभग 26 लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है।

इसके कारण यातायात के साधनों पर अत्यधिक भार रहेगा। इससे विश्वविद्यालयों की नियमित परीक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचने में असुविधा हो सकती है। अतः 25 से 27 सितम्बर की परीक्षाएं स्थगित की गई है।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की सहूलियत देखते हुए समस्त राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालय तथा समस्त निजी विश्वविद्यालय की 25 एवं 27 सितम्बर, 2021 को नियत परीक्षाएं पुनर्योजित कर अन्य तिथियों में परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालयों को कहा गया है।

0
16984 views