logo

श्री केदारनाथ धाम यात्रा सभी श्रद्धालुओं के लिए खुली ,

रुद्रप्रयाग । उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी एसओपी तथा देवस्थानम बोर्ड द्वारा निर्धारित ई-पास के अनुरूप 18 सितम्बर, 2021 से जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित श्री केदारनाथ धाम की यात्रा सभी श्रद्वालुओं के लिए खुल गयी है।

श्री केदारनाथ धाम हेतु एक दिवस हेतु अधिकतम 800 श्रद्वालुओं को ही दर्शन करने की अनुमति है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा निरन्तर अपील की जा रही है कि, एस0ओ0पी0 के प्रावधानों, देवस्थानम बोर्ड द्वारा किये गये ई-पास तथा उक्त ई-पास में अपलोड किये गये मूल दस्तावोजों सहित श्री केदारनाथ धाम यात्रा हेतु आयें। परन्तु कतिपय यात्री बिना ई-पास के ही श्री केदारनाथ धाम यात्रा हेतु आ रहे हैं, जिनको कि, जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बैरियरों से वापस किया जा रहा है।

अब तक जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा दिनांक 18 सितम्बर से 21 सितम्बर तक यानि कुल 4 दिनों में बिना ई-पास के 684 तथा गलत ई-पास के कुल 35 यानि कुल 719 यात्रियों को अब तक जनपद के अलग-अलग बैरियरों से वापस लौटाया गया है।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आने वाले सभी श्रद्वालुओं से अपील है कि, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी निर्धारित एस0ओ0पी0 तथा देवस्थानम बोर्ड द्वारा निर्धारित किये गये ई-पास के अनुरूप ही श्री केदारनाथ धाम (चारधाम यात्रा) पर आयें। नियमों का पालन न करने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

17
14678 views