logo

देवरिया, प्रत्येक ब्लॉक में माडल खेल का मैदान हो विकसित पोषण वाटिका का निर्माण तय समय के भीतर हो : डीएम

देवरिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया कि मनरेगा केे कार्याे को गुणवत्ता व समयबद्वता के साथ पूर्ण कराये। साथ ही उन्होने पोषण वाटिका के निर्माण कार्यो को तेजी के साथ पूर्ण किए जाने का आदेश दिया। उन्होने कहा कि इस कार्य में स्वयं सहायता समूह एवं स्कूल प्रबंधन को संयुक्त रुप से शामिल किया जाए तथा पोषण वाटिका को बनाकर स्कूल मैनेजमेंट को हैण्डओवर कर दिया जाए। पोषण वाटिका में उगाई गयी सब्जियों आदि को मिड-डे-मील में प्रयोग किया जाए। स्कूलों के बाउन्ड्री निर्माण कार्याे को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। जिन स्कूलों में बाउड्री वाल के निर्माण में विवाद की स्थिति परिलक्षित हो रही है, उसके लिए विशेष टीम गठित कर निस्तारण करने की कार्यवाही हेतु उन्होने सभी एसडीएम को निर्देशित किया और कहा कि निस्तारण के उपरान्त उसे चारो तरफ तार से घेर कर चिन्हांकित कर दिया जाए। जिलाधिकारी श्री निरंजन ने समीक्षा में निर्देश दिया है कि प्रत्येक ब्लाकों में 2 पार्क एवं खेल का मैदान विकसित करने के कार्याे में प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए तथा प्रत्येक ब्लाक एक मॉडल खेल का मैदान भी तैयार करें, जोे चारो तरफ से बाउन्ड्री वाल से घिरा हो। बाउन्ड्री वाल पर खेल से संबंधित कलाकृतियों का चित्रण एवं स्लोगन भी लिखवाया जाए। जिलाधिकारी ने खेल के मैदान में ओपन जिम, वॉलीवाल, बैंडमिटन सहित विभिन्न खेलो के लिए स्थल चिन्हित करने की दिशा में कार्यवाही करने का भी कहा। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, डीडीओ श्रवण कुमार राय, डीसी मनेरगा गजेन्द्र तिवारी, पीडी संजय पाण्डेय सहित सभी खंड विकास अधिकारी व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गण जुडे रहे।

82
14652 views
  
50 shares