logo

19 अगस्त को हुए कृष्णा दुबे हत्याकाण्ड में पलामू पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

पलामू। पाटन थाना क्षेत्र के बरसैता के महिंद्रा मोड़ के पास पिछले 8 अगस्त को कृष्णा दुबे नामक युवक की हत्या कर दी गई थी । कृष्णा दुबे पाटन थाना के बरसैता के नारद दुबे का बेटा था । वह गुजरात के सूरत से काम कर के वापस अपने घर लौट रहा था ।

घटना के दिन घात लगाए अपराधियों ने पहले तो गोली चलाई , जिससे वह बाल - बाल बच गया । इसके बाद हत्यारों ने गला रेतकर कृष्णा दुबे की हत्या कर दी थी । इस संबंध में पाटन थाना में मामला दर्ज कराया गया था।

हत्या को गंभीरता से लेते हुए पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा द्वारा एक एसआईटी पुलिस टीम का गठन किया गया था ।

पुलिस टीम में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी , पाटन के थाना प्रभारी प्रकाश कुमार , सब इंस्पेक्टर रॉबिन्स कुमार , टीओपी 3 के अभिमन्यु कुमार , आरक्षी राजकुमार सिंह एवं चंद्र प्रकाश शुक्ला शामिल थे । एसआईटी की टीम ने पलामू एसपी चंदन सिन्हा के निदेर्शानुसार कांड का तकनीकी अनुसंधान किया और हत्या के तह में जाकर हकीकत का पदार्फाश किया।

कृष्णा दुबे की हत्या में गिरफ्तार अपराधियों एवं हत्याकांड का खुलासा सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में पलामू के एसपी चंदन सिन्हा ने किया । उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे जमीनी विवाद और जमीन के खरीद बिक्री में पैसे का लेन देन है।

। मृतक कृष्णा दुबे के पिता नारद दुबे के साथ उसका सगा भाई सीताराम दुबे का जमीनी विवाद वर्षों से चल रहा था । मामला न्यायलय में लंबित था । इसी दौरान डालटनगंज मैं जमीन की खरीद बिक्री के मामले में मृतक के पिता ने पांच लाख रुपया एक व्यक्ति से लिया था ।

उसके भाई सीताराम दुबे इससे काफी नाराज चल रहा था । जमीनी विवाद एवं जमीन की दलाली में रुपया लेने के वजह से सीताराम दुबे , नारद दुबे से बदला लेना चाह रहा था । इसके लिए उसने अपने परिवार के कुछ लोगों को पैसा और जमीन का लालच देकर अपने पक्ष में किया और नारद दुबे का बेटा कृष्णा दुबे जब सूरत से वापस लौट रहा था तो घात लगाकर उसने उसकी हत्या करा दी । इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए गठित एसआईटी की टीम ने मृतक का चाचा सीताराम दुबे , धनंजय कुमार दुबे , सुरेंद्र यादव , रवि कुमार व पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन 3.15 का देसी कट्टा , दो मोटरसाइकिल , एक भुजाली चाकू और 5 मोबाइल फोन बरामद किया है ।

36
14661 views