logo

त्रि दिवसीय "काला हीरा 2021" में गायन , वादन और नृत्य का संगम

धनबाद (झारखण्ड )। सांस्कृतिक प्रशिक्षण केंद्र (CCWO) धनबाद के तत्वावधान में पांचवा अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता व महोत्सव "काला हीरा 2021" का आयोजन 24 सितम्बर से 26 सितम्बर तक सामुदायिक केन्द्र , कोयला नगर , धनबाद में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के संदर्भ में सांस्कृतिक प्रशिक्षण केंद्र (CCWO) धनबाद के निदेशक श्री राजेंद्र प्रसाद एवं महोत्सव की निदेशक श्रीमती सरशी चंद्रा ने आल इंडिया एसोसिएशन से उक्त जानकारी दी।  . 24 सितम्बर को कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा करेंगे। .

कार्यक्रम को दो सत्र में बांटा गया है ।प्रथम सत्र में गीत , नृत्य एवं वाद्य  यंत्र               प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा एवं दूसरे सत्र में महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य एवं नाटक का आयोजन किया जायेगा। . प्रथम सत्र में कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एवं दूसरे सत्र का कार्यक्रम संध्या 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक होंगे ।. महोत्सव की निदेशक सरशी चंद्रा ने कहा कि  कार्यक्रम में 8 राज्यों से लभग 300 कलाकार भाग ले रहे है। 

कलाकारों को प्रस्तुति के पश्चात स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान दिया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न उप-समितियों का गठन किया गया है । संस्था के निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने कहा की कार्यक्रम का आयोजन covid-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा ।

28
14702 views
  
38 shares