logo

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर हुई चर्चा

गया। आयुक्त, मगध प्रमंडल मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत आम निर्वाचन 2021 को सफलतापूर्वक, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया गया।

बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि पंचायत आम निर्वाचन को सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर काफी गंभीरता से लेते हुए इसे संपन्न कराया जाना है।

आयुक्त ने निर्देश दिया कि पंचायत आम निर्वाचन में जितनी अच्छी व्यवस्था कर सकते हैं, उतनी अच्छी व्यवस्था करावें। मतदाता के बीच सुरक्षा का माहौल बने तथा जो असामाजिक तत्व हैं, उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई/बाउंड डाउन की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन को संपन्न करावें।

साथ ही जो कमजोर वर्ग के मतदाता हैं, वे निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर सकें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सेक्टर पदाधिकारियों को अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने तथा मतदाताओं के बीच विश्वास बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

साथ ही आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी ज़िला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ जाए, प्रथम चरण के चुनाव में अब कम ही दिन बचे हैं।

बैठक में मुख्य रूप से सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की उपलब्धता पर विचार विमर्श किया गया तथा चुनाव में पुलिस डिप्लॉयमेंट हेतु विचार विमर्श किया गया।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, मगध प्रक्षेत्र, आमित लोढ़ा द्वारा निर्देश दिया गया कि पंचायत चुनाव को सुरक्षित एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कोई कमी नहीं है।

मतदाता सुरक्षित वातावरण में मतदान कर सके, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पेट्रोलिंग तथा फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं के बीच सुरक्षा का वातावरण बनाना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला पदाधिकारी, गया, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पंचायत आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमंडल स्तर पर जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार, आयुक्त के सचिव, उप निदेशक, जन सम्पर्क, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0
16960 views