logo

पुलिस ने बरामद किया सुप्रिया का साईकिल और बैग, अभी खुलेंगे और भी राज

वैशाली। वैशाली के महनार में नाबालिग छात्रा सुप्रिया के हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका का साइकिल और बैग बरामद कर लिया है। साइकिल को घटना स्थल के ही पास पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया है। इससे पहले एक आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को भीड़ ने घेर लिया था।

गुस्साए लोगों ने आरोपित पर हमला कर दिया. भीड़ ने संदिग्ध को पुलिस के पास से छीनकर उसकी पिटाई कर दी. थानाध्यक्ष ने किसी तरह आरोपित को अपने कब्जे में लेकर खुद को एक दुकान में बंद कर लिया।उसके बाद समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना व वैशाली जिले के महनार थाना समेत विभिन्न थानों की पुलिस पहुंच आरोपित को किसी तरह निकालकर अपने साथ ले गई। फिलहाल कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस हत्याकांड का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस एक आरोपित को पकड़ने आज सोमवार को पहुंची। दशरथ मांझी नाम के आरोपित को पकड़ने जब पुलिस गई तो लोग मौके पर जमा हो गये। इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और पुलिस के पास से आरोपित को लोगों ने अपने पास ले लिया।

लोगों ने आरोपित को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देख पुलिसबल ने आरोपित को भीड़ से छुड़ाना चाहा तो उन्हें भी लोगों के गुस्से का शिकार बनना पड़ा.बता दें कि महनार थाना क्षेत्र के करनौती बही चौर से कोचिंग के लिए घर से निकली एक 14 वर्षीय युवती का शव बीते मंगलवार को बरामद किया गया था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा था।मृतका की पहचान करनौती बही में मुसहर टोला के निकट करनौति पंचायत निवासी उमाशंकर ठाकुर की 14 वर्षीय पुत्री सुप्रिया कुमारी के रूप में की गई थी। सुप्रिया कुमारी मंगलवार को घर से समस्तीपुर जिले के पटोरी में कोचिंग के लिए निकली थी, मगर घर नहीं लौटी।  काफी देर के बाद मृतका के परिजन उसके खोजबीन में निकले थे.म। सुप्रिया कुमारी के पिता उमाशंकर ठाकुर पटोरी में कोचिंग चलाते हैं। सुप्रिया कुमारी उसी कोचिंग में प्रतिदिन पढ़ने जाया करती थी।

मंगलवार को भी वह सुबह घर से कोचिंग के लिए निकली, लेकिन जब सुबह दस बजे तक घर वापस नहीं आयी तो सुप्रिया कुमारी की माता ने अपने पति को फोन कर इस संबंध में जानकारी दी।

उसके बाद उमा शंकर ठाकुर ने अपनी पत्नी को बताया कि सुप्रिया कुमारी तो कोचिंग भी आयी नहीं है। इसके बाद से परिजन उसकी लगातार तलाश में लगे थे। घटना की सूचना महनार थाने की पुलिस को भी दी गयी थी। इसी बीच बुधवार की सुबह करनौति के बही चौर में मुसहर टोला के निकट सुप्रिया कुमारी का शव पानी में डूबा होने की सूचना लोगों को मिली। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना महनार थाने को भी दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर महनार के एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार पंजियार व थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में दशरथ मांझी को मुख्य आरोपित माना जा रहा है। 

21
14663 views
  
1 shares