logo

लेवी वसूलने पहुंचा जेजेएमपी का नक्सली गिरफ्तार

पलामू। हुसैनाबाद थाना पुलिस ने लेवी वसूलने पहुंचे जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य अजय पासवान को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि हुसैनाबाद के हिरा सिकनी गांव निवासी जिमदार रजवार पिता स्व. सुकन रजवार ने थाना को लिखित आवेदन दिया था कि उससे लेवी की मांग की जा रही है।

आवेदन के आधार पर कल थाना कांड सं. 241/2021 भादवि की धारा-385/387/34  व 17 सीएलए एक्ट दर्ज कर हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।

टीम ने बताये स्थल पर छापामारी की, जहां लेवी वसूलने पहुंचे हैदरनगर थाना क्षेत्र के लपेया सरहु गांव निवासी अजय पासवान पिता सुंदर पासवान को धर दबोचाा। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद पता चला कि अजय पासवान जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है और संगठन के सदस्य लपेया सरहु निवासी दिनेश विश्वकर्मा पिता अशोक विश्वकर्मा व अनुज राम पिता स्व. बाबुलाल राम तथा बनाही गांव निवासी रविंद्र पासवान उर्फ डीजीएम ने उसे लेवी वसूली के लिए जिमदार रजवार के पास भेजा था।

पकड़े गये नक्सली ने बताया कि लेवी वसूली में इनके संगठन में अन्य 4-5 व्यक्ति शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि अजय पासवान का आपराधिक इतिहास रहा है और उस पर भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत आम्र्स तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत हुसैनाबाद थाना कांड सं. 281/2018 व 01/2019 दर्ज है। छापामारी दल में एसडीपीओ व थाना प्रभारी के अलावा हुसैनाबाद थाना के पुअनि अजीत कुमार यादव, एएसआई सोम प्रकाश व ठाकुर दास मार्डी के अलावा पुलिस जवान शामिल थे।

0
16817 views