logo

पलामू की बेटी सृष्टि की मदद के लिए चैरिटी क्रिकेट मैच के जरिए धन एकत्रित करेगी जेएसजेयू

पलामू । मेदिनीनगर पलामू की नन्ही सी जान सृष्टि एक बेहद ही खतरनाक बीमारी से लड़ रही है। स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी टाइप वन नामक बीमारी से ग्रसित 1 साल 10 महीना की सृष्टि रानी के इलाज के लिए कई संगठनों की ओर मुहिम चलायी जा रही है।

इस कड़ी में अब पत्रकार संगठन झारखंड स्टेट जर्नलिस्ट यूनियन (जेएसजेयू) भी आगे आई है। सृष्टि रानी के इलाज के लिए धऩ इकट्ठा करने के लिए जेएसजेयू ने एक चैरिटी क्रिकेट मैच कराने का फैसला लिया है। यह मैच 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर जिला स्कूल के मैदान में जेएसजेयू और गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के बीच खेला जायेगा। इस दौरान आपसी सहयोग से सृष्टि रानी के इलाज के लिए धन इकट्ठा किया जायेगा और एकत्र राशि सृष्टि के परिवार को सौंपी जायेंगी, जिससे की सृष्टि के इलाज में मदद मिल सकें। जेएसजेयू के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि चैरिटी क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित व्यवसायी और प्रखर समाजसेवी सोनू सिंह नामधारी होंगे।

चैरिटी क्रिकेट मैच सुबह 9 बजे से खेला जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जेएसजेयू और गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की इस पहल से कई और भी संगठन और व्यक्ति सृष्टि की मदद के लिए आगे आयेंगे।

इससे सृष्टि के हित में समाज में एक सकारात्मक संदेश जायेगा। जेएसजेयू के महासचिव संजीव नयन ने जेएसजेयू की इस पहल का सहभागी बनाने के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रति अपना आभार व्यक्त किया हैं।

1
14653 views