logo

दस हजार रुपए रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ा

राजीनामा के बदले मिले रुपए न देने पर परिवादी पर चोरी का मामला दर्ज कर बना रहा था कार्रवाई का दबाव

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अतिक्रमण की शिकायत पर राजीनामा कराने से मिले बीस हजार रुपए में से दस हजार रुपए रिश्वत लेने पर बनाड़ थाने की डिगाड़ी चौकी के हेड कांस्टेबल नेमाराम को बुधवार सुबह रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उसने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के एक सेंटर पर ड्यूटी के दौरान यह रिश्वत ली। ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि बीजेएस कॉलोनी में हनुवंत ए हाल श्याम नगर निवासी विजयसिंह पुत्र पेंहपसिंह की शिकायत पर पुलिस स्टेशन बनाड़ की चौकी डिगाड़ी के हेड कांस्टेबल नेमाराम पुत्र भागुराम को दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उसने वर्दी की दाहिनीं जेब में रुपए रखे। तभी एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत के नेतृत्व में निरीक्षक अमराराम खोखर ने दबिश देकर हेड कांस्टेबल को पकड़ लिया। रिश्वत राशि भी बरामद की गई। आरोपी हेड कांस्टेबल पाली जिले में आनंदपुर कालू थानान्तर्गत तिगरा गांव का रहने वाला है। रुपए वसूलने का चोरी का मामला दर्ज कर दबाव बनाया।

0
17155 views