logo

11 सितंबर को आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वावधान में जिला मुख्यालय एवं अधीनस्थ तालुकाओं पर 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों की आपसी सहमति से निस्तारण हेतु जिले में कुल 16 बेन्चों का गठन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि लोक अदालत की भावना से आपसी समझाइश व राजीनामा के माध्यम से मुकदमों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में 38.10 प्रतिशत प्रकरण निस्तारित किये गये जिसके आधार पर सवाई माधोपुर जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने जिले के समस्त क्षेत्रवासीगण, प्रशासन, पुलिस विभाग, अधिवक्ता, अधिकारी एवं मीडियाकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आगामी लोक अदालत हेतु आमजन में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर लोगांे को लाभांवित करने में सहयोग की अपेक्षा की है।

0
14651 views