logo

देवरिया,विकास खंड बैतालपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का आयोजित हुआ प्रशिक्षण

विकास खण्ड बैतालपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो का आयोजित हुआ प्रशिक्षण

देवरिया ।  आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड बैतालपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सदर विधायक डा. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया।

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत 46 ग्राम प्रधान का प्रशिक्षण लखनऊ से आये प्रशिक्षको द्वारा दिया गया। सदर विधायक श्री मणि ने अपने सम्बोधन में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि संचालित योजनाओं को अधिकतम लोगो तक पहुंचाने का वे कार्य करें।

वर्तमान सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु कटिबद्ध है, तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आजीविका का आधार उपलब्ध कराते हुए गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार प्रदान कर रही है। इसके लिये त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था में ग्राम पंचायत सर्वाधिक महत्वपूर्ण इकाई है तथा पन्द्रहवां वित्त योजना एवं राज्य वित्त योजना के माध्यम से सर्वाधिक धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है।

ग्राम प्रधान इस धनराशि का बिना किसी पूर्वाग्रह के सबका विकास सुनिश्चित कराये। ग्राम पंचायतों के माध्यम से अवस्थापना सुविधा के साथ-साथ ग्रामीण आजीविका मिशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के माध्यम से गरीबी दुर करने का अथक प्रयास किया जा रहा है, तथा सोशल सेक्टर के विभागो से वंचित लोगों को स्वालम्बी बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से ग्राम पंचायतों के गरीब जनता के विवाह आयोजन का खर्च सरकार स्वयं वहन कर रही है. साथ ही उन्हें आर्थिक मदद भी प्रदान कर रही हैं। विधायक जी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया एवं अपनी बात समाप्त करते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए संजय पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बैतालपुर, लखनऊ से आये प्रशिक्षक, एपीओ मनरेगा बैतालपुर एवं ग्राम प्रधान तथा विकास खण्ड के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

91
14661 views
  
45 shares