logo

देवरिया,नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का होगा प्रशिक्षण

देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण के लिए समस्त बीडीओ और एडीओ पंचायत को अपनी तैयारी मुकम्मल करने का निर्देश दिया है।

यह प्रशिक्षण 15 सितंबर से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर तक चलेगा। उक्त बातें जिलाधिकारी ने गूगल मीट के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को अवगत कराया जाएगा, जिसमें प्रधानों के कर्तव्य, अधिकार, केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी, ई गवर्नेंस, आइजीआरएस, ऑनलाइन पोर्टल, परफॉर्मेंस ग्रांट की अर्हता, सहित अन्य कई आवश्यक बिंदु शामिल है।

प्रशिक्षण के दौरान एक बैच में अधिकतम 50 ग्राम प्रधानों को शामिल किया जाएगा और कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

प्रशिक्षण पंचायती राज निदेशालय द्वारा भेजे गए मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित लघु फिल्म दिखाई जाएगी जो सभी पहलुओं को समाहित किये होगी। ट्रैनिंग के उपरांत प्रधानों को प्राप्त प्रशिक्षण का स्तर जानने के लिए एक परीक्षा भी ली जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, बीडीओ कार्तिकेय मिश्रा, मीना सिंह,आलोक कुमार, मनोज श्रीवास्तव, जेपी सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

130
14648 views
  
85 shares