logo

झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा परीक्षा 19 सितम्बर को

रांची । सचिव, झारखंड लोक सेवा आयोग, रांची के पत्र एवं उपायुक्त, गढ़वा के संयुक्त आदेश के आलोक में झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 19 सितंबर 2021 को प्रथम पाली में पूर्वाहन 10:00 से 12:00 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 से 4:00 अपराह्न तक संपन्न होगी।

इस हेतु गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उक्त के आलोक में अनुमंडल दंडाधिकारी, गढ़वा श्री राज महेश्वरम ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा को शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं परीक्षा केंद्रों के आस-पास अवांछनीय तत्व एकत्र ना हो, के लिए गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत उक्त परीक्षा के निमित्त सभी परीक्षा केंद्र के चहारदीवारी से 50 मीटर की चतुर्दिक दूरी तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की है।

यह निषेधाज्ञा निर्धारित परीक्षा तिथि को पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक निम्न रूप से लागू रहेगी-: 1-परीक्षा केंद्र के चहारदीवारी से 50 मीटर की चतुर्दिक दूरी में कहीं भी 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का समूह किसी भी परिस्थिति में इकट्ठा नहीं होगा। 2-परीक्षा केंद्र के आस-पास शोरगुल की अनुमति नहीं होगी। 3-परीक्षा केंद्र के आस-पास लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जाएगा। किसी प्रकार का प्रचार- प्रसार एवं किसी तरह के ढोल- नगाड़ा आदि वाद्य यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। 4-परीक्षा केंद्र एवं आस-पास किसी भी प्रकार का हथियार, आग्नेयास्त्र/ ज्वलनशील पदार्थ (पटाखे, बारूद आदि) लाना सर्वथा वर्जित होगा। 5-परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थी को मोबाइल फोन/ पेजर/ कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक यंत्र लाना (परीक्षा कार्य में लगे सरकारी सेवक को छोड़कर)  पूर्णतया वर्जित होगा। 6-उपरोक्त शर्तों के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/ व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुकूल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण से बचें, हमेशा सावधान रहें।

75
14660 views
  
55 shares