logo

पत्रकार पर हमला करने वाले आरोपी की हुई पहचान

रांची। सदर थाना क्षेत्र स्थित तिरिल बस्ती में पत्रकार बैजनाथ महतो पर हुए हमले को लेकर रांची के पत्रकारों में भारी आक्रोश है।

घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस पत्रकार पर हमला करने वालों को नहीं पकड़ पाई है। ऐसे में प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल पुलिस मुख्यालय पहुंचा और डीजीपी से मुलाकात कर पत्रकारों के प्रति रांची पुलिस पर लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी और डीएसपी की शिकायत की। राजधानी के सैकड़ों पत्रकार पुलिस मुख्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गये।

पत्रकारों के आक्रोश को देखते हुए डीजीपी ने आइजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकार को पूरे मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

इधर घटना के बाद से सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार लगातार पत्रकार पर हमला करने वालों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं और घटनास्थल के आसपास में रहने वाले लोगों से जानकारी जुटा रहे हैं।

पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि तिरिल बस्ती निवासी बेंगा उर्फ आकाश ने पत्रकार बैजनाथ पर हमला किया है। बैजनाथ को मारकर बुरी तरह से घायल करने के बाद बेंगा देर रात को ही अपने घर से काफी सामान लेकर फरार हो गया है। बेंगा की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है।

बेंगा के घर में अक्सर अनजान लड़कियों का आना-जाना होता रहता था ऐसे में मोहल्ले के लोगों को भी काफी परेशानियां होती थी। लेकिन बेंगा की हरकत से मोहल्ले के लोग डरकर कुछ भी बोलने का साहस नहीं जुटा पाते थे।पुलिस पूछताछ के दौरान मोहल्ले के लोगों ने बताया है कि बेंगा अक्सर नशा का सेवन करता था और अनजान लोगों को घर में बुलाता रहता था।पुलिस जांच में जो बातें सामने आई है उसके अनुसार बेंगा ने सुनियोजित तरीके से पत्रकार बैजनाथ पर हमला किया है।मोहल्ले वालों ने पुलिस को बताया है कि बेंगा अपने साथ एक हथौड़ी लेकर घूम रहा था। देर रात घर वापस आने के बाद पास में ही लगे दो ऑटो का शीशा भी उसने हथौड़ी से मारकर तोड़ डाला था।शीशा तोड़ने के बाद वह अपने घर से फरार हो गया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसी हथौड़ी से आरोपी बेंगा ने पत्रकार बैजनाथ को भी मारा है।

3
14654 views