logo

झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी डंडई प्रखंड महिला मोर्चा के 51 सदस्यीय कमिटी का हुआ गठन

गढ़वा । डंडई प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के तत्वाधान में प्रखंड महिला मोर्चा कमेटी का गठन किया गया । कार्यक्रम की की शुरुआत में बैठक में पहुंचे मुख्य अतिथियों को फूल माला पहनाकर तथा स्वागत गान गाकर किया गया स्वागत ।

कमेटी का गठन करने पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंजली गुप्ता ने सभा में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम महिलाओं को अपने हक और अधिकार के लिए आगे बढ़ने की जरूरत है आज हमारी माताएं बहने लड़कियों को हक और अधिकार सम्मान दिलाना हम लोगों का प्रथम कर्तव्य होगा । उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा हेमंत सोरेन तथा उनके हाथों को मजबूत करना है ताकि हम सभी मिलकर राज्य जिला व प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार घूसखोरी को समाप्त किया जा सके ।

प्रखंड महिला मोर्चा कमेटी में अध्यक्ष के रूप में उर्मिला देवी, सचिव कमला देवी, कोषाध्यक्ष सविता देवी को बनाया गया । साथ ही उपाध्यक्ष रेखा देवी , सरोजा देवी , सोनी देवी , फुलवंती देवी , रंजीता देवी तथा सह सचिव फुल कुमारी देवी, मीना देवी, विनीता देवी, मुन्नी देवी एवं प्रवक्ता सुप्रिया कुमारी संगठन मंत्री सरिता देवी को नियुक्त किया गया और सदस्य के रूप में सीता देवी रिंकी देवी चांदनी देवी नीलम गुप्ता सरस्वती देवी पनपतिया देवी कुंती देवी सहित 51सदस्यीय प्रखंड महिला मोर्चा डंडई कमेटी का गठन किया गया । मंच का संचालन दीनानाथ पांडे ने किया मौके पर जिला सचिव चंदा देवी जिला कोषाध्यक्ष आलम आरा जिला उपाध्यक्ष सोनी देवी डंडई प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता उपाध्यक्ष चुनमुन चौधरी उपप्रमुख आनंद प्रकाश मीडिया प्रभारी मुकेश चंद्रवंशी देवव्रत मेहता सहित प्रखंड के सैकड़ो महिला उपस्थित थी ।

107
14666 views
  
56 shares