logo

गढ़वा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कुख्यात अपराधी खुस्तर अंसारी और उसके दो सहयोगी के साथ गिरफ्तारी

गढ़वा। गढ़वा पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अपराधिक गिरोह बनाकर नक्सलियों की तरह विध्वंसक कार्रवाई करने वाले गैंग के सरगना खुस्तर अंसारी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उनके पास से तीन हथियार और 26  कारतूस बरामद किये गये हैं। पुलिस के साथ मुठभेड़ करने वाले गिरोह के गुंडों की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी राहत मिली है।

एसपी अंजनी कुमार झा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि ये अपराधी एक बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। समय रहते ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया और संभावित विध्वंसक घटना को रोक दिया गया।

बता दें कि जिले के धुरकी प्रखंड के जंगली इलाकों में भारतीय पब्लिक कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नाम से अापराधिक गिरोह चलाया जा रहा था। इस गिरोह का मंसूबा इतना बढ़ा हुआ था कि 2014 में पुलिस के साथ भी मुठभेड़ करने में गुरेज नहीं किया। इसमें एक जवान जख्मी भी हुआ था। अपहरण, फिरौती, लेवी इस गिरोह का मुख्य धंधा था। इस वर्ष सड़क निर्माण कंपनी वीआरएस के इंजीनियर नागेन्द्र सिंह का अपहरण करने, कंपनी को धमकी देने, कंपनी के घघरी स्थित कैंप और निर्माण वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम देकर इस गिरोह ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। गिरोह का सरगाना खुस्तर अंसारी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में छुपकर पुलिस से बचता रहा। ऐसे हुआ गिरफ्तार... एसपी अंजनी कुमार झा को सूचना मिली थी कि यूपी की ओर से तीन अपराधी एक बाईक पर सवार होकर गढ़वा के नगर उंटारी की ओर आ रहे हैं और वे किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले हैं।

एसपी ने नगर उंटारी थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी को अलर्ट किया। वहीं उन्होंने नगर उंटारी के एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी और पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया। टीम के नेतृत्व में पुलिस ने धुरकी मोड़ पर चेकिंग अभियान शुरू किया।

246
14657 views
  
159 shares