logo

धूमधाम से मनाया गणेश चतुर्थी का पर्व अभिजीत मुहूर्त में गणपति को लेने पहुंचे श्रद्धालु

बस्सी। उपखंड क्षेत्र के बस्सी कस्बे में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बस्सी के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को गणेश मंदिर बस्सी में बीजेपी एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा गणेश महाराज की आरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना एवं संध्या आरती करके जितेंद्र मीणा एवं कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र एवं प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की गई।

कार्यक्रम बस्सी के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।आज पूरे बस्सी कस्बे में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई।

सुबह से ही बप्पा को घर लाने की तैयारियां चल रही है। बच्चों और नव युवकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है । गणेश जी आज विराजमान होने के बाद 10 दिन बाद यानि 19 सिंतबर को अनंत चतुदर्शी पर विदा लेंगे. माना जाता है कि विघ्न विनाशक गणेश जी का पूजन करने से मन की हर इच्छा पूरी होती है। इस महापर्व में यदि शुभ मुहूर्त में गणेश भगवान की मूर्ति की स्थापना की जाए, तो अत्यंत लाभकारी होता है.  कार्यक्रम में मौजूद रहे भाजपा कार्यकर्ता रामजी लाल ठाकुरिया पूर्व मंडल अध्यक्ष, शंकर कट्टा, सीए हरिशंकर गुप्ता, विमला जायसवाल, अनिल शर्मा, रामअवतार शर्मा, रविंद्र शर्मा, रामजीलाल जाजड़ा, सीताराम मीणा, राजेश, नानकराम, दिनेश मीणा आईटी संयोजक राष्ट्रीय मोर्चा, बाबूलाल (टनाटन) राहुल तंवर, रामअवतार कट्टा, डॉक्टर करण मीणा कार्यक्रम में शिरकत की।

26
14655 views
  
13 shares