logo

देवरिया,जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा , चार वीडियो को दी चार्जशीट

देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बृहस्पतिवार की देर सायं विकास भवन स्थित गांधी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की।

आंगनबाड़ी भवन निर्माण में लापरवाही बरतने वाले चार बीडीओ के खिलाफ आरोप पत्र निर्गत करने जालोर _रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया और चीफ ऑफ डिफेंसस्टाफ  जनरल बिपिन रावत जालौर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमरजेंसी लैंडिंग फिल्ड के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

 साथ ही समस्त अधिकारियों को चेतावनी दी कि शासन के कार्य समयबद्ध तरीके से किये जाए अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आरोप पत्र पाने वाले बीडीओ में सलेमपुर, भागलपुर, और भटनी के बीडीओ शामिल है। भागलपुर ब्लॉक के बगहा गांव के प्रधान को नोटिस भेजने का निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति की समीक्षा की जिलाधिकारी ने स्वयं कैट कोर्स सभी 16 ब्लॉकों में वितरित करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने 2 अक्टूबर के अवसर पर ब्लॉक स्तर पर पोषण गोष्ठी आयोजन करने को कहा जिसमें किशोरी बालिका को एनिमा साफ-सफाई हाजी से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

पोषण माह के दूसरे सप्ताह में योग प्रशिक्षण देने का निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग से नहरों की सिल्ट सफाई की कार्य योजना तैयार कर रहे हैं को कहा है और और निर्देश दिया है कि नहरों की सफाई नवंबर माह से पहले हो जानी चाहिए।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निराश्रित गोवंश को चिन्हित करने के अभियान को तेज करने को कहा और पशुओं को के टीकाकरण ईयर टैगिंग और को आश्रय स्थल निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया यह कैंप निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में लगाए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने परिवार नियोजन की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त की और परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी के वेतन को बाधित करने के साथ ही आरोप पत्र निर्गत करने का आदेश दिया इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक पांडे बीएसए संतोष कुमार डीपीआरओ अविनाश कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी केके राय सहायक आयुक्त उद्योग अनुराग यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

83
14652 views
  
47 shares