logo

महामारी पर परंपरा भारी, विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेला का समापन, 500 से अधिक घायल, 3 गंभीर

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा तहसील में आज वर्षों पुरानी परंपरा को निभाते हुए आज हुआ विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेला पुलिस प्रशासन बना रहा मूकदर्शक इस गोटमार मेले में 583 पुलिस बल 12 एंबुलेंस 25 डॉक्टर व 85 स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती में गोटमार मेले की कमान संभाली गई 

गोटमार मेले में आज पांढुर्णा व सावरगांव के बीच खेले जाने वाला खूनी खेल में पांढुर्णा तथा सावरगांव के दोनों पक्ष के लोगों द्वारा एक दूसरे पर पत्थरों से वार किया जाता है जिसमें आज 500 से अधिक लोगों की घायल होने की पुष्टि हुई है तथा 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनको नागपुर रेफर किया गया !!

क्यों होता है गोटमार मेला जानते हैं !!

300 साल पुरानी एक परंपरा है पुराने लोगों द्वारा बताया जाता है कि यह एक प्रेम कथा पर आधारित हैं पांढुर्णा का युवक तथा सावरगांव की युवती आपस में प्रेम करते थे एक दिन मध्य रात्रि के समय दोनों ने घर से भागने का प्लान बनाया और भागते हुए जाम नदी के बीच में जाकर फस गए यह देख लोगों ने दोनों पक्षों की आपसी रंजिश के चलते पत्थरों से वार करने लगे जिससे युवक युवती दोनों की मौत नदी के बीच हो गई
 इसका अफसोस मनाते हुए दोनों ही गांव की लोगों ने इनकी आत्मा शांति के लिए नदी किनारे स्थित मां चंडिका देवी के मंदिर में दोनों का पार्थिव शरीर ले जाकर समर्पित कर उनकी समाधि बना दी गई इसी पर हर वर्ष पांडू ना तथा सावरगांव के बीच में भोले के दूसरे दिन गोटमार के रूप में इनकी यादगार पर्व मनाया जाता है जिसमे प्लस का पौधा को काटकर बीच नदी में झंडे के रूप में जाना जाता है मां चंडिका देवी की पूजा अर्चना कर दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे के ऊपर पत्थरों से वार करते हैं तथा शाम 6:00 बजे तक झंडा गिरा लिया जाता है उसके पश्चात झंडा को मां चंडिका देवी के मंदिर में लाकर समर्पित करते हैं आरती करने के पश्चात गोटमार मेला का समापन किया जाता है जिस में प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में लोग घायल होते हैं लेकिन यह परंपरा लोगों ने आज इस कोरोना महामारी में भी कायम रखी!

#छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा नगर में आज आयोजित गोटमार मेला कार्यक्रम में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टर श्री सुमन,एसपी श्री अग्रवाल,जिला पंचायत सीईओ श्री नारायण,एडीएम श्रीमती बाटड, एसडीएम पांढुर्णा सुश्री शर्मा सहित पुलिस व प्रशासन का अमला सुबह से मुस्तैद है

2
14681 views