logo

सोशल वर्कर टीम के सदस्यों के द्वारा रात्रि के 11:00 बजे दो यूनिट ब्लड देकर 2 लोगों की जान बचाई गई

गढ़वा। सोशल वर्कर संस्था के बैनर तले 2 यूनिट रक्त दान कराया गया। 

गढ़वा शहर के अरविंद केशरी को ब्लड बैंक से यह सूचना मिली कि गोपाल चौधरी उम्र 45 वर्ष जो की खुरी के रहने वाले हैं चिकित्सको ने ऊँहे एनेमिया पीड़ा से पीड़ित बताया था। उन्हें रक्त की कमी थी । उन्हें A+ रक्त की अति आवश्यकता थी । तभी अरविंद केशरी ने सोशल वर्कर के बैनर सवेक्षा से रक्त दान करने का निर्णय लिया । तथा दुसरा रक्तदान संस्था के सक्रिय सदस्य शुभम केशरी को यह सूचना मिली कि रीना भारती जो कि सीधी विनायक होस्पिटल बाज़ार समितिि स्थित डंडई में इलाज रत प्रसव पीड़ा से जूझ रही है।

उनके परिजन 3 दिनों से B- रक्त की खोज में लगे हुए पर रक्त उपलब्ध नहीं हो पाया तभी शुभम केशरी ने सारा बात संस्था के संचालक आकाश केशरी को बताया।

आकाश केशरी ने तत्कालीन समस्या को संज्ञान में लेते हुए B- के खोज में लग गए अन्नंत खोज में सफल हुए और उन्हें पता चला कि सोंपुरवा ताड़ी पे निवासी गोपाल गोंड का रक्त ग्रुप B- है, तभी आकाश केशरी ने उनसे गुजारिश कर रक्त को तेयार करलिया सोमवार रात्री 11 बजे ब्लड बैंक जाकर गोपाल गोंड ने रक्त दान कर मानवता का परिचय दिया।

मौके पर उपस्थित संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा की रक्तदाता रक्तदान कर इस करोना जैसे महामारी बीमारी में भी एक योद्धा की तरह लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे है। आकाश केशरी ने कहा की हमारे संस्था का एक ही मकसद हैं ज़रूरतमन्दो की सेवा और इसके लिए हम हमेशा तत्पर पर हैं दोनों बड़े भाईयो का पूरे टीम की ओर से शुक्रिया किया ।

इस मौके पर उपस्थित संस्था के संचालक आकाश केशरी , सक्रिय सदस्य ,शुभम केशरी , अक्षय गुप्ता ,हर्ष सीटू , बलवंत सोनी , शिवम केशरी , शोभित कुमार, आदि लोग उपस्थित थे ।

28
14647 views
  
2 shares