logo

बंगला खाली करने को कहा तो चिराग ने लगवा दी पिता राम विलास पासवान की मूर्ति

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के सरकारी बंगले में लगाई गई रामविलास पासवान की मूर्ति फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि 12 जनपथ में मौजूद बंगले के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने लगी इस प्रतिमा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मूर्ति लगाने के बाद परिवार बंगले को पासवान का मेमोरियल तो नहीं बनाना चाहते हैं। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने पहले ही बेदखली के आदेश पारित कर पासवान की पत्नी और बेटे को बंगला खाली करने को कहा है। यह बंगला अब नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बंगला आवंटित किया है। पासवान लगभग तीन दशकों से इस बंगले में रहते थे।

3
14714 views