logo

सामजिक न्याय मार्च एक बड़े आंदोलन की नींव : एन के तिवारी

विश्रामपुर (पलामू )। पूरे प्रदेश के सभी जिलों से 6, 7 और 8 सितंबर को पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा  मोराबादी मैदान से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में जाकर मुख्यमंत्री के समक्ष हस्ताक्षरयुक्त स्मरण पत्र सौंप कर मुख्यमंत्री के द्वारा किये गए सभी वादों को याद दिलाया जाएगा।

 नगर परिषद के प्रभारी एवं अध्यक्ष नगर प्रभारी एवं अध्यक्ष के अलावा सभी प्रखण्ड के प्रभारी एवं अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सभी अपने-अपने क्षेत्र से कम से कम 100 सक्रिय कार्यकार्ताओं को लेकर रांची चलेंगे I


आजसू के केंद्रीय सदस्य एन के तिवारी ने कहा की आजसू पार्टी ने 8 अगस्त-शहीद निर्मल महतो के बलिदान दिवस से पूरे राज्य में सामाजिक न्याय मार्च की शुरुआत की थी। यह कार्यक्रम झारखण्ड के सभी 260 प्रखण्डों में सात दिनों तक चला था। कार्यक्रम के जरिये राज्य के पिछड़ों को लामबंद करते हुए मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित स्मरण पत्र पर हस्ताक्षर लिया गया है, ये हस्ताक्षर पत्र सरकार के नाम के दस्तावेज हैं, जिनसे वह वाकिफ हो सके कि गांव-गांव में लोग जनादेश का हिसाब चाहते हैं।

सामजिक न्याय मार्च एक बड़े आंदोलन की नींव है। उनका कहना है कि झारखंड के लोग अब भी अपने वाजिब हक-हुक़ूक़ से वंचित हैं। सामाजिक न्याय आजसू पार्टी का नारा नहीं बल्कि विचारधारा है और जब तक पिछड़ों को उनका हक, अधिकार और सम्मान नहीं मिलता, तब तक आजसू पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।

3
14649 views