logo

निगम के विकास को लेकर चिंतित हैं विशेष पैकेज दे मंत्री : मेयर

पलामू। मेदिनीनगर मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि यदि मंत्री मिथिलेश ठाकुर सही मायने में नगर निगम के विकास को लेकर चिंतित हैं तो वे नए क्षेत्रों के लिए विशेष पैकेज दिलवाएं।

वैसे मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं जिन्होंने निगम से जुड़े नए क्षेत्रों के विकास की चिंता करते हुए सुध ली है। निगम क्षेत्र की जनता आपका आभारी रहेगी। अब नए क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स की बात है तो इन नए क्षेत्रों से होल्डिंग टैक्स लेना अभी कहीं से उचित नहीं। लेकिन होल्डिंग टैक्स लेने का निर्देश आपकी ही सरकार की है। जिसे सरकार द्वारा नियुक्त एजेंसी के ही मार्फत से वसूला जा रहा है। फिर इतना हो-हल्ला क्यों? आप चाहे तो तत्काल इसे रोक सकते हैं ।

हमारा मंत्री से यह आग्रह है कि नए क्षेत्रों का होल्डिंग टैक्स तब तक न लिया जाए, जब तक क्षेत्रों का पूर्ण विकास नहीं हो जाता। फिलहाल इन क्षेत्रों का टैक्स माफ कराया जाए। निगम क्षेत्र के लोग आपके आभारी रहेंगे।

मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि आपकी पार्टी में कई सुलझे हुए अनुभवी लोग हैं, जो सचमुच हम सबों के साथ बैठकर विकास पर चर्चा कर सकते थे। फिर आपको दूसरी पार्टी से नेताओं को गोद लेने की जरूरत क्यों पड़ रही है? लेकिन यदि मंशा निगम का विकास अवरुद्ध करना है तो आपने सही पात्र का चुनाव किया है। आशा है आप निगम की जनता के हित में उचित निर्णय लेंगे।

18
17222 views