logo

किसानों की यूनिक फार्मर आईडी तैयार करने के लिए छिंदवाड़ा के दस गांवों का चयन

छिंदवाड़ा। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक किसान का एक यूनिक फार्मर आईडी (एफआईडी) तैयार किया जायेगा जिससे किसानों के हित में शासन की योजनाओं का बेहतर नियोजन, निगरानी, नीति निर्माण, रणनीति तैयार करना और योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन किया जा सके।


इस योजना के अंर्तगत देश के 100 ग्रामों का चयन किया गया है। इस संदर्भ में छिंदवाड़ा जिले की तहसील छिंदवाडा के 5 ग्रामों इमलीखेड़ा, रोहनाकला, गुरैया, थुनियाभांड व थुनिया उदना एवं तहसील मोहखेड के 5 ग्रामों शिकारपुर, मुरमारी, खुनाझिरकलाँ, जैतपुरखुर्द व खैरवाड़ा इस प्रकार कुल 10 ग्रामों का चयन किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त सचिव (डिजीटल कृषि) विवेक अग्रवाल की अध्यक्षता में आज वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया, जिसमें वीडियो कॉफ्रेसिंग में चयनित 10 ग्रामों के किसानों का एक यूनिक फार्मर आईडी (एफआईडी) बनाये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस वीडियो कांफ्रेंस में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, सहायक कलेक्टर अभिषेक सराफ, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की, उप संचालक कृषि, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुश्री दीप्ति यादव, अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती स्मृति खंडेलवाल एवं तहसीलदार मोहखेड़ कलेक्ट्रेट के मिनी संवाद कक्ष से शामिल हुए।

3
14680 views