logo

सत्यनारायण भगवान मंदिर जीर्णोद्धार व भामाशाह सम्मान समारोह संपन्न

बयाना (भरतपुर)।। उपखंड के गाँव वीरमपुरा में श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 26 अगस्त से चल रहे धार्मिक कार्यक्रमो का हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ।

मंदिर निर्माण समिति के सदस्य कलुआराम धाकड ने बताया कि श्री लच्छीराम घासीराम बाबा व सत्यनारायण भगवान मंदिर के पुराने भवन के छोटा होने के कारण ज्यादा श्रद्धालुओं को सामूहिक कार्यक्रमो में एक साथ बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ता था ।

अतः सभी गाँव वालों ने मिलकर प्रत्येक परिवार से श्रद्धानुसार सहयोग राशि एकत्रित कर मंदिर के नए भवन का निर्माण किया। इसके लिए शुभ मुहूर्त जन्माष्टमी पर निकलवाकर प्राण प्रतिष्ठा की गई।

इस मौके पर कलश यात्रा, रामायण पाठ, श्री हरि कीर्तन , हवन यज्ञ, प्रसादी वितरण आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। मंदिर निर्माण समिति व गोवर्धन सेवा समिति वीरमपुरा द्वारा मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहों गैंदीदेवी , बबलू धाकड इत्यादि व उत्कृष्ट कार्य हेतु इलेक्ट्रिकल इंजीनियर राजेश कुमार धाकड व महेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक निहाल सिंह धाकड ने किया।

126
14647 views
  
15 shares